यहां यूट्यूब चैनल पर हर तरह के टॉपिक पर वीडियो मिल जाता है और audience अपने टॉपिक को खोज कर यूट्यूब के वीडियो को देखते है। वैसे ही game lovers भी यूट्यूब पर अपने कंटेंट को डालते हैं। इसीलिए यूट्यूब में गेमिंग के लिए एक अलग ही प्लेटफार्म बना दिया है। यहां पर केवल गेमिंग से संबंधित वीडियो मिलेंगे। यदि आप भी अपने youtube gaming channel को शुरू करना चाहते हैं और उस पर वीडियो या लाइव स्ट्रीमिंग gaming videos on youtube अपलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े।
जैसा की हमने पिछले पोस्ट में जाना 10 Indian Games [Best Mobile Games जो Youth का सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं! आज जानते है यहां पर सभी कैटेगरी के लिए अलग से प्लेटफार्म है जिससे audience को अपनी पसंद का वीडियो सर्च करने में कोई परेशानी ना आए और youtube gamer को भी सही audience मिल सके। इसीलिए यूट्यूब चैनल में भी गेमिंग के लिए एक अलग कैटेगरी बना दी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जाने।
YouTube Gaming क्या है?
Youtube gaming में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपके सभी पसंदीदा गेम्स देखने को मिल जाएंगे जैसे कि call of duty, Pubg, etc. यूट्यूब ने इस प्लेटफॉर्म को खासकर गेम को देख कर ही बनाया है कोई भी व्यक्ति अगर गेमिंग में रुचि रखता है तो वह अपना गेमिंग चैनल बना कर youtube gamer बन सकता है और उस पर live game streaming या फिर डिमांडेड वीडियो अपलोड कर सकता है।
Youtube gaming के होम पेज पर 4 विकल्प मिल जाएंगे;
Home- यहां पर हर तरह के गेम्स, हाइलाइटेड गेम और साथ ही trending games videos देखने को मिल जाएंगे।
Live- यहां पर live game streaming चैनल के बारे में जानकारी मिल जाएगी और साथ ही audience को जो गेम पसंद है उसका लाइव यूट्यूब चैनल वीडियो देख सकते हैं।
Games- जितने भी पॉपुलर गेम है उनके बारे में हर तरह की जानकारी मिलेगी और यहां अपना पसंदीदा गेम्स देखा जा सकता है जैसे कि call of duty, league of legends etc.
Channel- जैसे कि इसके नाम से पता चल गया होगा यहां पर youtube gamer के gaming channels के बारे में जानकारी मिलती है और audience अपने फेवरेट गेमिंग चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं जैसा कि आप नार्मल यूट्यूब चैनल में करते हैं।
Youtube gamer यूट्यूब गेमिंग पर अपना खुद का चैनल बना सकते हैं और साथ ही पैसे कमा सकते हैं नीचे मैंने बहुत ही आसान भाषा में विस्तार से बताया है कैसे खुद का गेमिंग चैनल क्रिएट करें और इसके साथ ही लाइव गेमिंग वीडियो कैसे स्ट्रीम करें।
इसे भी जाने:
10 Gadi Wala Game Download: 3D Car Games | Online Racing Games
100% Real पैसे कमाने के game – मनी गेम डाउनलोड करें (रोजाना 5000 कमाए)
Total Gaming Youtube Channel ?
यह इंडस्ट्री बहुत बड़ी है यहां total gaming youtube channel कितने है, इसका सही अनुमान कभी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन इतना जरूर आप जान सकते हैं कि इसमें competition international level तक है। क्यूकि इसमें कमाई बहुत अच्छी होती हैं।
Top 10 YouTube Gaming Channel Names in India 2022
YouTube Channel Name | Subscribers |
Total Gaming | 17.4 M |
Techno Gamerz | 11.4 M |
Dynamo Gaming | 9.2 M |
Carryis Live | 8.26 M |
Desi Gamers | 7.6 M |
A_S Gaming | 6.28 M |
MortaL | 6.26 M |
Lokesh Gamer | 6.14 M |
Two-Side-Gamer | 6.5 M |
Gyan Gaming | 5.86 M |
YouTube Gaming Channel Create Kaise Kare? (How to Set Up a Gaming Channel On YouTube)
यूट्यूब गेमिंग इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा सपोर्ट करता है क्योंकि यह Youth का फेवरेट है। अगर आपको शुरू करना है तो आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट सर्विस होना चाहिए। उसके बाद आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
- गेमिंग चैनल शुरू करने के लिए इस लिंक पर https://gaming.youtube.com/ क्लिक करें।
- गेमिंग वेबसाइट पर पहुंचने पर साइन इन पर क्लिक करें और अपने gmail address से लॉग इन करें।
- साइन इन करने के बाद बाएं तरफ ऊपर के कोने में दिए गए मैन्यू आइकन पर क्लिक करें।
- वहां पर my channel का विकल्प दिया होगा।
- यहां पर आपका channel मिल जाएगा लेकिन इसमें कुछ सेटिंग करनी है इसके लिए आपको youtube.com पर जाना है और चैनल को मैनेज करना है जैसे कि चैनल का नाम, चैनल का logo इन सभी चीजों का सेट अप करना है।
- आपका जो भी नॉर्मल यूट्यूब प्लेटफार्म पर अकाउंट बना था उसे आप गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं मतलब कि डायरेक्ट youtube.com से अकाउंट करके गेमिंग मोड में लॉग इन करके यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चैनल को सेट अप करने के बाद डायरेक्ट गेमिंग वीडियो अपलोड किया जा सकता है या फिर live game streaming play video भी किया जा सकता है।
नार्मल यूट्यूब चैनल वीडियो अपलोड करना तो बहुत आसान है यह हम सभी जानते हैं upload video पर क्लिक करके गैलरी में वीडियो को सेलेक्ट करके वीडियो पर टाइटल और डिस्क्रिप्शन देकर वीडियो को पब्लिश कर देना है। लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग गेमिंग वीडियो कैसे करना है चलिए आगे विस्तार में जाने।
यदि आप live game streaming करना चाहते हैं तो इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस वक्त लाइव स्ट्रीमिंग के लिए बहुत ही कम ऑप्शन आपके आसपास मौजूद हैं। यहां मैं आपके लिए एक विश्वसनीय टूल बताऊंगी जिसकी मदद से यूट्यूब पर गेम स्ट्रीम कर सकते हैं।
गेमिंग स्ट्रीमिंग बहुत ही तेजी से पैसे कमाने का साधन बन चुका है लेकिन इसे शुरू कैसे करना है यह समझ में नहीं आता। यूट्यूब गेम एकलौता ऐसा ऑप्शन बन चुका है जहां पर आप अपने गेमिंग को स्ट्रीम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और बहुत अच्छा view भी ले सकते हैं।
अपने चैनल को सेट कैसे करें ?
यूट्यूब गेमिंग पिछले कुछ सालों से बहुत developed हो चुका है। आपको अपने गेम को लाइव स्ट्रीम करने के लिए कोई स्पेशल ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है यदि आपके पास एक यूट्यूब अकाउंट है जो कि आपके गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है तो आपको इस से ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं।
- शुरू करने से पहले आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करें।
- आपको एक टेक्स्ट मैसेज जाएगा जिसको एंटर करना है, आप चाहे तो फोन के माध्यम से भी कर सकते हैं।
- कोड डालते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
यह केवल आपको live game streaming करने की सुविधा नहीं देता बल्कि आपको 15 मिनट से ज्यादा समय वीडियो अपलोड करने से लेकर, thumbnail को जोड़ने और कंटेंट आईडी के दावों के खिलाफ अपील करने की भी अनुमति देता है।
YouTube Gaming के लिए ज़रूरी चीजें (YouTube Gaming Equipment For Beginners)
आपको अपने गेमिंग वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए किन-किन सिस्टम की जरूरत पड़ेगी चलिए देखते हैं।
गेमिंग प्लेटफॉर्म: सबसे पहले आपको गेमिंग प्लेटफार्म को चुनना है की किस console या platform पर आप गेम खेलना पसंद करेंगे। जैसे कि बहुत सारे गेमिंग कंसोल बाजार में मौजूद हैं जिनमें खासकर microsoft xbox, Sony PlayStation, Nintendo, Sega या फिर आपका मोबाइल या कंप्यूटर।
अगर आप अपने कंप्यूटर से ही वीडियो अपलोड करते हैं या फिर गेम लाइव स्ट्रीम करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। लेकिन अगर आप गेमिंग कंसोल से live streaming करते हैं या अपलोड करते हैं तो आपको दूसरे रिकॉर्डिंग हार्डवेयर साथ में सॉफ्टवेयर लगेंगे। और आप भी यूट्यूब गेमिंग चैनल बनाया है तो कंप्यूटर या मोबाइल से शुरू कर सकते हैं।
Video Recorder: गेमिंग चैनल शुरू करने के लिए आपको वीडियो रिकॉर्डर की जरूरत पड़ेगी जिससे आप का वीडियो रिकॉर्ड हो सके। इसके लिए बाजार में बहुत सारे कैमरे मिल जाएंगे। यदि आपका बजट कम है तो आपको कोई नॉर्मल सा webcam भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Screen Capture Software: यह सॉफ्टवेयर आप के गेम को रिकॉर्ड करने के लिए बहुत काम में आएगा। बिना screen capture के आप अपने गेम को upload या live stream नहीं कर सकते। ऐसे कहे तो ऑनलाइन काफी सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसमें open broadcaster software यूट्यूब गेमर्स के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और यह फ्री भीं है।
माइक्रोफोन: आपको एक अच्छे माइक्रोफोन की जरूरत होगी जिससे बिना किसी रूकावट के आसानी से अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सके और यह तभी हो सकता है जब आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफोन हो जिसमें आपकी आवाज बहुत ही साफ सुनाई दे।
Video Editing Software: इसकी मदद से आप अपने रिकॉर्डर फुटेज को अपने हिसाब से edit कर सकते हैं जिसमें अपने voiceover के साथ-साथ कोई स्पेशल इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं या फिर अनचाहे आवाज को क्लिप से हटा भी सकते हैं।
वीडियो अपलोड या फिर लाइव स्ट्रीम करने के लिए सबसे पहले आप एक गेम चुने कि किस गेम पर आप वीडियो अपलोड या लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं। उसके बाद सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो को सेट अप करें। किस सॉफ्टवेयर की मदद लेनी है और उन सॉफ्टवेयर को कैसे सेट अप करना है चलिए आगे जाने,
पब्लिश करने के लिए सेट कैसे करें ?
इसके बाद आप अपना वीडियो स्ट्रीम करने के लिए सॉफ्टवेयर को सेट करें। कुछ ऑप्शन आपको मिल जाएंगे लेकिन मैं आपको streamlabs OBS का इस्तेमाल करने को बोलूंगी। क्योंकि यह गेम को स्ट्रीम करने के लिए बहुत ही आसान और बहुत ही विश्वसनीय टूल है।
इस टूल की मदद से कई प्लेटफार्म पर भी एक साथ गेम को स्ट्रीम कर सकते हैं लेकिन यह प्राइम सब्सक्रिप्शन में ही मुमकिन है। लेकिन इसका फ्री वर्जन भीं उतना ही मजबूत है कि आपको अपने यूट्यूब को संभालने के लिए पर्याप्त है। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने स्ट्रीम अकाउंट से लॉग इन कर ले जिससे आप scene बनाना शुरू करेंगे।
Streamlabs में एक visual sources की खास व्यवस्था की गई है जिसे आप अपने ऑडियंस के लिए स्ट्रीम कर सकते हैं। यहां आपको कई scene को बार-बार स्ट्रीम करने की झंझट से छुटकारा मिलता है।
एक खास scene में आपका गेम और एक वेब कैमरा फिड शामिल कर सकते हैं। लेकिन अपना मेंबरशिप अलर्ट, goal counter, ओवरले और 1 टन ज्यादा जोड़ पाएंगे। Streamlabs एलिमेंट को एक दूसरे के ऊपर व्यवस्थित करने के लिए एक प्रोसेस का इस्तेमाल करता है और हर तरह के साइज को बदला जा सकता है और उन साइज को इधर-उधर किया जा सकता है।
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका वेब कैमरा आप के गेम के महत्वपूर्ण भाग को अच्छे से कवर नहीं कर रहा या बीच में ही कवर कर रहा है तो आप इसके साइज में बदलाव कर सकते हैं। आपको यहां पर ऑडियो इनपुट करने का एक अच्छा खासा कलेक्शन मिलता है जिससे आप अपने डेस्कटॉप ऑडियो और अपने द्वारा प्लग इन किए गए सभी माइक्रोफोन जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं।
यदि आप ऑडियो के कई एलिमेंट को जोड़ते हैं तो वह सब यहां दिखाई देगा। आप अपने स्ट्रीमिंग को अपने हिसाब से साफ कर सकते हैं। जैसे live game streaming के समय कोई भी अलर्ट पॉपअप कर के सामने आता है तो यह एक आवाज के साथ आता है।
आप चाहे तो इसका आवाज़ कम कर सकते हैं जिससे आपके स्ट्रीमिंग ऑडियो पर प्रभाव ना डालें।
Streaming शुरू करने का सही समय ?
जब आप अपने पूरे scene को सेट कर लेते हैं तो लाइव करने का समय आ जाता है। Youtube gaming channel या फेसबुक गेमिंग पर आप इसे स्ट्रीम कर सकते हैं और यदि आपने इसकी प्राइम सदस्यता ले रखी है तो आप इसको एक ही साथ हर जगह स्ट्रीम कर पाएंगे।
स्ट्रीम करने के लिए स्क्रीन के नीचे दिया गया हरे रंग का Go live बटन पर क्लिक करना है। पूरी तरह से लाइव होने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी एंटर करना होगा जिसके लिए आप स्ट्रीम कर रहे हैं।
- यूट्यूब गेमिंग में आपको स्क्रीन का टाइटल और डिस्क्रिप्शन अच्छी volume keywords के साथ देना होगा।
- यदि आपके पास कुछ स्पेशल इवेंट रखा हुआ है तो आप उसमें स्ट्रीम भी जोड़ सकते हैं।
- आप चाहें तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिंक कर सकते हैं जिससे उन्हें पता चले कि आप लाइव आ रहे हैं यह बहुत ही आसान हैं।
- जैसे ही आप गेमिंग को लाइव कर देते हैं streamlabs के दाएं ओर चैट विंडो खुल कर सामने आ जाता है इससे पता चलता रहेगा कि लोग क्या कमेंट कर रहे हैं और आपकी नजर पर बनी रहेगी।
YouTube Gaming channel grow कैसे करे: 5 Tips
How to Grow Gaming YouTube Channel in India (5 Secret Tips): यहां मैं आपको 5 राज बताने जा रही हूं जिससे आप अपने चैनल को तेजी से बढ़ा सकते हैं और जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। यह पांचों रहस्य मैंने प्रोफेशनल गेमर्स से लिया है।
Focus On One Niche to Grow Your YouTube Channel: जब भी हम यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो अक्सर ऐसा होता है कि हमें हर तरह के वीडियो अपलोड करने का लालच आता है लेकिन अगर आप एक ही गेम पर फोकस करके यूट्यूब पर डालते हैं तो आपके चैनल बढ़ने के chances 2 गुना हो जाते हैं।
YouTube का algorithm बहुत ही ज्यादा कठिन होता है लेकिन वह हमेशा साधारण कंटेंट स्ट्रेटजी पर फोकस करता है। जैसे मान लीजिए अगर आप pubg में एक्सपर्ट है तो आप पब्जी को ही अपना niche लें और पब्जी को खेल कर ही वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिससे जितने भी pubg lover है वे सभी आपके चैनल से जुड़ेंगे।
Focus on Keywords To Create YouTube Gaming Channel Names: जब भी आप YouTube gaming channel का नाम रखते हैं तो कीवर्ड को ध्यान में रखकर यूट्यूब गेमिंग चैनल का नाम रखें। बहुत लोग होते हैं जो चैनल पर कोई भी नाम डाल देते हैं।
यह सबसे जरूरी चीज है जब भी आप यूट्यूब गेमिंग चैनल शुरू करते हैं तो उसका फोकस हमेशा कीवर्ड को देखकर होना चाहिए जिससे कोई भी viewer सर्च करें और उसके search में आपका कीवर्ड आता हो तो आपका चैनल उसके सामने आएगा जिससे वे आपके चैनल पर आएंगे।
जैसे poke daxi चैनल है जो Pokemon Go Hacks के बारे में बताता है। इस तरह आप भी अपनी niche को ध्यान में रखकर चैनल का नाम डाल सकते हैं।
Join a Gaming Community to Get Some YouTube Video Ideas: यूट्यूब वीडियो आईडिया के लिए अगर आप बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं तो यह गेमिंग कम्युनिटी आपकी बहुत मदद करने वाला है यहां से आप बहुत सारे आईडिया ले सकते हैं और उसको अपने तरीके से क्रिएट कर सकते हैं।
Upload Weekly Gaming Videos: जब भी आप नया चैनल बनाते हैं तो उसको एक नियमित समय से अपलोड करें। इस तरह अगर आप महीने में चार वीडियो भी अपलोड करते हैं तो यूट्यूब आपके कंटेंट को recommend करेगा।
How to Make Intro For Youtube Gaming Channel: अक्सर लोग शुरूआत के कुछ सेकेंड देखकर ही वीडियो को बीच में ही छोड़ देते हैं क्योंकि कहते हैं “First impression is the last impression” introduction ही मजेदार नहीं होगा तो लोग वीडियो को पूरा नहीं देखेंगे। इसीलिए वीडियो के कुछ सेकंड काफी ज्यादा मजेदार और attractive होने चाहिए जिससे लोग आपके वीडियो को आगे देखना चाहे।
Create Engaging YouTube Thumbnails and Titles: जब भी कोई वीडियो सर्च करता है तो सबसे पहले वह यूट्यूब का thumbnail ही देखता है और टाइटल पढ़ता है। अगर thumbnail और टाइटल अच्छा नहीं लगता तो viewers वीडियो पर क्लिक नहीं करते और ना ही वीडियो को देखना चाहते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी वीडियो को देखें तो उसके लिए अपने thumbnail और टाइटल को काफी मजेदार बनाना होगा।
यूट्यूब चैनल को fast कैसे grow करना है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखे
Gaming Channel पर पैसे कैसे कमाए ?
यूट्यूब स्ट्रीम का monetization आपके रोजाना यूट्यूब अकाउंट से ही जुड़ा होता है। इसीलिए monetization सुविधाओं को एक्टिव करने के लिए कुछ जरूरी चीजों को लागू करना होता है। आपके gaming channel को यूट्यूब पर पार्टनरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा।
इसका मतलब है कि आप को पिछले 12 महीनों में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे view की जरूरत होगी। साथ ही यूट्यूब स्टाफ से आपको एक रिव्यू भी लेना होगा। youtube.com से ही अपने चैनल को manage किया जा सकता है।
एक बार आपका monetization on हो जाता है तो आप अपने advertisement को अपने स्ट्रीमिंग में जोड़ सकते हैं। जिसे फ्री रोल विज्ञापन कहते हैं। यह स्ट्रीम होने से पहले विज्ञापन चलता है और जो भी इन विज्ञापन को देखेगा उससे आपका income बनेगा।
यदि आपका कोई gaming channel है तो आप gaming channel मेंबरशिप को भी यह बोल कर सकते हैं साथ ही आपके कुछ गलतियों पर आपकी monetization को हटाया जा सकता है। खासकर अगर स्ट्रीमिंग में गेम प्ले के अलावा और कुछ भी नहीं है। Monetization रखने के लिए आपको इन सभी चीजों को फॉलो करना होगा।
- जो भी वीडियो आप चला रहे हैं उसमें आप ऑडियो कमेंट्री जरूर रखें और जो भी आपकी ऑडियो कमेंट्री है वह आपके स्क्रीन से संबंधित होनी चाहिए।
- अभी आप यदि आप बिना ऑडियो के गेमिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपके चैनल पर monetization के मामले में खतरा बन सकता है।
- लीगल स्ट्रीमिंग लाइसेंस के साथ गेम खेले, कई पब्लिशर अपने प्लेयर को गेम स्ट्रीम करने की अनुमति देते हैं लेकिन कुछ नहीं देते।
- आपको इन सभी बातों को ध्यान रखकर अपने गेम को स्ट्रीम करना होगा तो जब भी आप किसी गेम को स्ट्रीम करना चाहते हैं उस पर अच्छी खासी खोज कर ले।
निष्कर्ष
अगर आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हैं तो आप youtube gaming channel पर वीडियो अपलोड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
बस इतना ही! उम्मीद करती हूं कि आपको youtube gaming channel काम के लगे होंगे। अगर आप कोई और इससे सम्बंधित जानकारी जानना चाहते हैं तो हमसे अपनी राय जरूर शेयर करें।
इस तरह के जानकारी के लिए हमारी website से जुड़े रहे।
Very well you informed us