Home Top Post 4 Small Business ideas: 10000 में शुरु करे ये साइड बिजनेस आइडिया...

4 Small Business ideas: 10000 में शुरु करे ये साइड बिजनेस आइडिया 2024

पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज जानें कौन से है

Small business ideas: अगर आप भी नौकरी के साथ work from home business opportunities की खोज में है, तो आप कम पैसों में ही बहुत अच्छा मुनाफा (benefits) कमा सकते हैं। इन profitable business ideas के लिए आपको किसी बहुत बड़े जमीन या खेत की जरूरत नहीं है। मैंने पिछले आर्टिकल में बताया था Affiliate Marketing For Beginners 2022: Affiliate Marketing Kaise Start Kare (बिना पैसा लगाए हज़ारों कमाने का ऑनलाइन बिज़नेस). चलिए आज जाने,

जानें Business Plan | Startup ideas

केवल घर के एक छोटे से रूम में आप अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं और इसके लिए हजारों रुपए खर्च करके किसी training की जरूरत भीं नही होगी। यह सभी ऐसे business है जिनकी marketing plan ऑनलाइन और ऑफलाइन (offline) दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

क्योंकि अगर आप केवल offline business पर डिपेंड रहते हैं तो आपका बिजनेस इतना अच्छा नहीं चल सकता। आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए internet marketer (ऑनलाइन) होंना पड़ेगा और online company बनानी पड़ेगी।

यह सभी startup business plan ऑनलाइन marketing strategy plan बनाकर बहुत ही आसानी से प्रचार किए जा सकते हैं और बहुत ही अच्छा मुनाफा (benefits) कमा सकते हैं।

इन सभी side business ideas को अपने नौकरी के साथ भी किया जा सकता है, आप इन बिजनेस को एक साइड बिजनेस की तरह भी काम कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें:

100% Real पैसे कमाने के game – मनी गेम डाउनलोड करें (रोजाना 5000 कमाए)

How To Change Country On Netflix Account (अब कोई भी Netflix shows देखे)

Best Startup ideas | Manufacturing Business ideas

यहा मैने आपको कुछ small business ideas list दिए हैं। यहां आप जानेंगे:

  • चॉक बनाने का बिजनेस
  • बिंदी बनाने का बिजनेस
  • लिफाफा बनाने का बिज़नस
  • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

1. चॉक बनाने का बिजनेस (Chock Business)

जी हां, चॉक (chock) बनाना एक ऐसा Small business है जिसे बहुत ही कम रुपए लगाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें बहुत ही कम पैसे की जरूरत होती है और आप इसे घर बैठकर एक छोटे से रूम में भी आसानी से कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते भी हैं कि, चॉक (chock) की जरूरत सभी स्कूल और कॉलेजों में होती ही है और यह 12 महीना चलने वाला बिजनेस है। चॉक बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरूरत भी नहीं पड़ती।

इसे मात्र ₹10000 में शुरू कर सकते हैं, अपने बिजनेस को थोड़ा unique (कुछ नया) बनाने के लिए सफेद चॉक के साथ-साथ रंगीन चॉक भी बना सकते हैं, जो देखने में खूबसूरत भी लगे और इसकी डिमांड भी बढ़े।

चॉक (chock) खासकर प्लास्टर ऑफ पेरिस (plaster of paris) से बनाया जाता है। यह सफेद रंग का पाउडर होता है, इसे एक तरह की मिट्टी कहते हैं जो जिप्सम (gypsum) नाम के पत्थर से तैयार होता है।

2. बिंदी बनाने का बिजनेस (Small Business ideas For Women)

बिंदी की डिमांड ना कभी खत्म हुई थी और ना कभी खत्म होगी। यह बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है। पहले सिर्फ शादीशुदा औरतें ही बिंदी लगाती थी लेकिन अब बिंदी लगाने का फैशन लड़कियों में भी शुरू हो चुका है।

इतना ही नहीं विदेश में भी महिलाओं ने बिंदी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में इसकी डिमांड केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाती है।

इस business ideas for women के लिए सिर्फ ₹12000 की जरूरत होती है। केवल ₹12000 निवेश करके घर बैठे ही इस business को आराम से किया जा सकता है।

3. लिफाफा बनाने का बिज़नस (Envelope Business)

लिफाफा (envelope) बनाना एक बहुत ही आसान और किफायती बिजनेस है। यह कागज या कार्डबोर्ड जैसे बनने वाले प्रोडक्ट होते हैं इसका ज्यादातर उपयोग पैकेजिंग के लिए किया जाता है।

जो कागज, ग्रीटिंग कार्ड्स सभी चीजों की पैकेजिंग के लिए उपयोग में आता है। यह evergreen business है मतलब सालों साल चलने वाला बिजनेस है।

इसका कोई मौसम नहीं होता, इस business में हर महीने ही अच्छी कमाई होती है। अगर यह बिना घर से शुरू करते हैं तो मात्र 10000 से ₹30000 तक के निवेश में अपना काम शुरू कर सकते हैं।

अगर आप लिफाफे मशीन से बनाते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसा खर्च करना होगा, 200000 से ₹500000 तक में हो सकता है।

4. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Most Successful Small Business ideas)

इस बिजनेस में समय के साथ बहुत ज्यादा बदलाव आ चुका है। पहले मोमबत्ती का इस्तेमाल केवल लाइट चली जाने पर घर में रोशनी फैलाने के लिए किया जाता था।

लेकिन अब जन्मदिन (birthday), घरों और होटलों को सजाने में भी खूब बढ़ चढ़कर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप इस business को शुरू कर रहे हैं, तो घर बैठे 10000 से ₹20000 का निवेश करके आसानी से शुरू कर सकते हैं।

अपने बिजनेस की डिमांड बढ़ाने के लिए आप आज के जमाने की हिसाब से कलरफुल मोमबत्तियां बना सकते हैं। और कम जिम्मेदारी लेने के लिए candle supply companies को contact कर सकते है जिससे डिलीवरी का काम वो संभाले।

ऊपर कुछ list of business ideas (small business ideas) दिए गए है जिसको नौकरी के साथ, small business ideas from home से भीं आराम से किया जा सकता हैं।

Note – दुनिया भर की लेटेस्ट technology से जुड़ी tech news और reviews के साथ best recharge, नेशनल – इंटरनेशनल online games, टेक टिप्स एंड ट्रिक, टेक और गैजेट पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए Review Mobile Point से जुड़े रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here