क्या मैं ऑनलाइन selling का बिजनेस घर से start कर सकता हूं? क्या बिना vat के बिजनेस start हो सकता है? मेरे पास कोई vat नहीं है, कोई ऑफिस नहीं है, तो घर से बैठकर E Commerce का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? अगर आप का भी यही सवाल है, तो अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंतिम तक जरूर पढ़ें। जैसा की हमने पिछले आर्टिकल में जाना 4 Small Business ideas: 10000 में शुरु करे ये साइड बिजनेस आइडिया 2022, आज जानेगे की घर से बैठकर कम लागत में E Commerce का बिजनेस कैसे शुरू करें।
नया बिजनेस आइडिया 2023 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी
क्योंकि यहां मैं बताऊंगी कि मैंने अपना ecommerce का business शुरुआत में ghar baithe कम लागत का बिजनेस कैसे start कि थी।
इसे भी जाने:
- Affiliate Marketing For Beginners 2022: Affiliate Marketing Kaise Start Kare
- 100% Real पैसे कमाने के game – मनी गेम डाउनलोड करें (रोजाना 5000 कमाए)
How To Start Small business (E Business)
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडियाज इन हिंदी: अगर आप अभी से अपना एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या कोई भी नौकरी कर रहे हैं या आप housewife है और घर से ही कुछ earning करना चाहते हैं तो मैं यही सलाह दूंगी कि आप अभी से एक कम बजट में business start कर दें।
पता नहीं कब आपकी नौकरी चली जाए और आपका income बंद हो जाए तो अच्छा है कि आप अपना खुद का एक business शुरू कर दें। आगे मैं बताने जा रही हूं कि आप अपना ऑनलाइन selling E Commerce का बिजनेस घर से ही कैसे Start करें।
ऑफलाइन Small Company या Online Start करने के नियम
वैसे मैं आपको बता दूं कि जब मैं शुरू की थी तो मेरा भी कुछ ऐसा ही हाल था। ना मेरे पास vat था और ना ही कोई दुकान था जहां पर मैं बैठ कर अपना बिजनेस शुरू करू।
Vat का फुल फॉर्म- Value Added Tax
Value Added Tax रजिस्ट्रेशन एक टैक्स रजिस्ट्रेशन है जो India में business या फिर सामान बनाने वाले manufacturers के लिए जरूरी होता है। Vat रजिस्ट्रेशन ने भारत में बिक्री कर (sales tax) की जगह ले ली है। Vat नंबर एक पहचान संख्या है जो Vat के लिए रजिस्ट्रेशन सभी बिजनेसमैन को दी जाती है। Vat नंबर टैक्स भरने के लिए किया जाता है, और यह उसी को दिया जाता है जो Vat के लिए रजिस्टर करते हैं।
Government का यह नियम है कि आप तब तक business नहीं कर सकते जब तक आपके पास कोई commercial space नहीं है, आपके पास एक दुकान होनी चाहिए commercial space होनी चाहिए।
वहां से आप अपने सामान को sale कर सकते हैं। अगर हम बात करें e commerce services वेबसाइट्स flipkart, amazon, eBay यहां से आपके ऑर्डर पूरे हिंदुस्तान (hindustan) से आते हैं और ऐसे मामलों में आपको vat की जरूरत पड़ती ही है।
Internet Business का Business Plan Format क्या है?
दो चीजें होंगी अगर आपको अपना E Commerce business घर से ही स्टार्ट करना है:
- अगर आप अपना business घर से करना चाहते हैं तो eBay वेबसाइट से केवल अपने राज्य में अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। amazon, Flipkart यह सभी वेबसाइट आपको केवल अपने राज्य में sell on flipkart या amazon की अनुमति नहीं देगी। आपको पूरे india (भारत) में बेचना पड़ेगा।
अगर आप flipkart या amazon पर अकाउंट बनाते हैं तो सबसे पहले वे vat मांगते हैं, क्योंकि यहां पर ecommerce companies के आर्डर पूरे bharat से आते हैं। Amazon या flipkart seller भारत के कोने कोने में अपने product को बेचते है।
लेकिन ebay में आप अपने राज्य में ही अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। तो आप eBay से स्टार्ट कर सकते हैं।
लेकिन मैं आपको eBay बेचने की सलाह बिल्कुल नहीं दूंगी क्योंकि यहां पर आपके ऑर्डर लिमिटेड हो जाएंगे और बहुत ही कम आर्डर आएंगे और आपको बिजनेस करने का कोई भी मजा नहीं आने वाला, ना ही कोई अच्छा profit मिलने वाला है।
बिज़नेस टिप्स (12 महीने चलने वाला बिजनेस) जानें
- अगर आप घर से ही E Commerce का अच्छे profit में बिजनेस करना चाहते हैं तो, आप यह किसी रिश्तेदार में, दोस्तों में कोई होगा जिसका खुद का कोई दुकान होगा बिजनेस होगा। जैसा मैं की। मैं अपने किसी रिश्तेदार का vat नंबर लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कि।
अब registration के वक्त नाम भी उनका था, bank account भी उनका था, पैन कार्ड भी उन्हीं का था और vat भी उन्हीं का था लेकिन बिजनेस में कर रही थी। कहने का मतलब है कि आपको एक vat की जरूरत पड़ेगी चाहे आप घर से भी business करें।
शुरुआत में इतने पैसे नहीं होते कि आप 5000 महीना लगाकर कोई दुकान किराए पर ले, फिर उनका vat बनाएं और उसके बाद business करें। पता चलेगा कि business भी अच्छे से नहीं चला तो उसका कोई profit भी नहीं बनेगा। तो ऐसे ही बेकार के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
तो आप अपने परिवार या दोस्तों में कोई ऐसा इंसान खोजें जिसके पास पहले से ही बना बनाया बिजनेस है। उनसे उनका vat ले लीजिए और आप अपना अलग एक उनके नाम से account खोलिए।
यह नहीं कि आप उन्हीं का पहले का bank account इस्तेमाल करने लगे और बाद में जब आपके पैसे आएंगे तो पता नहीं चलेगा कौन से आपके पैसे हैं और कौन से उनके पैसे हैं। अपना अकाउंट अलग रखिए लेकिन उनके नाम से ही खोलिए।
उनका vat number ले, उनका पैन नंबर ले और उनसे बोल दे कि वह अपना एक अलग अकाउंट खोल दें और उसको आराम से इस्तेमाल कीजिए।
लेकिन याद रहे आप कोई भी गलत काम या illegal काम ना करें, क्योंकि आप उनका vat इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे उनके बिजनेस को नुकसान पहुंचने लगे। और जितना भी प्रॉफिट बन रहा है उसके हिसाब से आप central government या फिर state government को अपना vat जरूर भरे।
जैसा मैं किसी दूसरे का vat लेकर उनका सारा detail ले लिया और उसी से business शुरू कर दी। और जैसे-जैसे मेरा बिजनेस बढ़ने लगा मैंने अपना खुद का एक दुकान ले लिया और अपना खुद का vat बनवा लिया है।
Beginners/ घर बैठे महिलाओं के लिए काम घर का बिजनेस कैसा लगा?
आपके अक्सर सवाल आते है कि कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये, घर में कौन सा बिजनेस करें। तो मैं उम्मीद करती हूं आपको यह मेरा personal experience पसंद आया होगा। मैंने अपना खुद का अनुभव आपके साथ share किया है जो मैं अपने समय में की थी।
अगर आप ऑनलाइन Selling/ E Commerce घर बैठे बिना किसी खर्चे के शुरू करना है तो यह सबसे अच्छा तरीका है। क्योंकि government का नियम आप नहीं बदल सकते।
Government का नियम ही यही है कि आपको एक commercial space पर ही vat मिलता है और GST भी लेना है। इसके बिना बिजनेस नहीं कर सकते।
अगर आप beginner हैं तो यह सबसे अच्छा तरीका है।
लेकिन एक बात आपको बता दूं: अगर आप किताब का या टेक्सटाइल का business करना चाहते हैं पूरे इंडिया में तो, आपको vat की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तो अगर आप Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट्स पर best things to sell online जैसे किताब या टैक्सटाइल का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप बिना vat के भी इन बिजनेस को कर सकते हैं। तो अगर आपके पास कोई किताब का दुकान है तो आप तुरंत इस business को शुरू कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो यह था घर से ही आप एक ecommerce company कैसे start कर सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है आपको E Commerce बिजनेस की जानकारी पसंद आई होगी। और इस तरह बिजनेस के लिए बिना पैसे का बिजनेस, होम बिजनेस शेयर करते हैं। आप उन सभी को जाकर पढ़ सकते हैं और हमारे जुड़े रहे जिससे आगे आने वाले कम बजट वाले बिजनेस आइडिया आपको मिलते रहे।
यह जानकारी अपने उन सभी दोस्तों के साथ share कीजिए जो work to home कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस करना चाहते हैं।
तो एक नई जानकारी के साथ फिर मिलेंगे। अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
Note – दुनिया भर की लेटेस्ट technology से जुड़ी tech news और reviews के साथ best recharge, बिजनेस आइडियाज, नेशनल – इंटरनेशनल online games, टेक टिप्स एंड ट्रिक, टेक और गैजेट पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers, दूसरी सभी जानकारी के लिए Review Mobile Point से जुड़े रहें।