Home Top Post Latest Jio Offer 2022

Latest Jio Offer 2022 [100 रूपया सस्ता हुआ Reliance Jio का यह प्लान]

लेटेस्ट जिओ प्लान में क्या ऑफर मिल रहा है और कैसे खुद से jio offer चेक करे, आगे जानें

यहां आप लेटेस्ट जिओ प्लान 2022 के बारे मे जानेंगे और साथ ही कैसे खुद से jio offer चेक कर सकते है, उसे भी विस्तृत मे बताया है।

Highlights

  • जिओ के ₹601 वाला प्लान की कीमत reliance jio ने उस समय ही घटा दी थी जब हाल ही में कंपनी ने अपने तीन जिओ प्लान रिचार्ज की कीमत बढ़ाई थी।
  • रिपोर्ट के अनुसार, जियो का यह 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान पहले ₹601 में मिला करता था।

Jio का ₹601 का प्लान के साथ इन दिनों हिंदुस्तान की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के बीच टक्कर शुरू हो चुकी है। सभी कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई है।

वही जो ग्राहक पहले से कंपनी के साथ जुड़े हैं उन्हें अपने साथ लंबे समय तक बनाए रखने के लिए हर तरह के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।

इन सबके बीच जिओ कंपनी भी कहां पीछे रहने वाली है, जियो अपने यूजर्स के लिए हर दिन नए-नए ऑफर्स लाती रहती है। आज मैं आपको jio के एक बहुत ही खास प्लान के बारे में बताने वाली हूं।

जिओ का न्यू ऑफर क्या है? (What is Best Jio Plan)

इंटरनेट पर चल रही खबरों के मुताबिक, कंपनी ने अपनी कीमत में ₹100 घटा दिए हैं। असल में jio popular plans ₹601 वाला प्लान की कीमत रिलायंस जियो ने उस समय ही कम कर दी थी जब हाल ही में कंपनी ने अपने 3 प्लांस की कीमत बढ़ाई थी ऐसे में इस प्लान की कीमत का कम लोगों के लिए फायदेमंद है।

इसे जरूर पढ़ें: सबसे सस्ता Jio Recharge Plan पेश करता है 1 Rs. 30 दिन के लिए

Jio Best Offer | Best Jio Recharge Offer

रिपोर्ट के अनुसार, जिओ का यह 28 दिनों का वैलिडिटी वाला प्लान पहले ₹601 में मिला करता था, जबकि अब 100 रुपया घटाकर ₹499 में कर दिया गया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्लान दिसंबर 2021 में सिर्फ ₹499 में मौजूद था।

इसके बाद जब एक बार कीमत बढ़ाई गई तो इस प्लान की कीमत को कंपनी ने ₹601 बढ़ा दिए गए। लेकिन इसके बाद अब इंटरनेट से ऐसी जानकारी मिल रही है कि एक बार फिर से इस प्लान के कीमत कम होने की जानकारी सामने आ रही है।

₹499 वाला Jio प्लान में आपको मिलेंगे इतने फायदे

₹499 की इस रिचार्ज प्लान में आपको हर रोज 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 s.m.s. 28 दिनों की वैलिडिटी प्रोवाइड की जा रही है।

इतना ही नहीं इस प्लान के साथ कंपनी आपको Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। जो jio best prepaid plan बनाता है।

new jio recharge plan

अब क्या मिल रहा है 601 रुपए वाले प्लान में

जैसे ही कीमत में बदलाव किया गया, अब जिओ के 601 प्लान में आपको रोजाना 100 s.m.s. और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रोवाइड की जा रही है। इसके साथ ही हर रोज 3GB डाटा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इसमें आपको Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, और साथ ही दूसरे जियो ऐप्स (jio apps) का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: Cryptocurrency क्या है? Crypto Ban in India?

जिओ प्लान रिचार्ज लिस्ट, जिओ प्लान कैसे चेक करें

यहा हम 3 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से जियो प्लान्स के सभी ऑफर चेक कर सकते हैं।

1. Google pay (gpay) से jio offer कैसे चेक करें

गूगल पे से ऑफर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल खोलना होगा। इसके बाद सर्च में जाकर मोबाइल रिचार्ज सर्च करें। सर्च करते ही गूगल अकाउंट में जो भी फोन नंबर आपने रजिस्टर किया हुआ है वह नंबर आपके सामने आ जाएगा।

इसके बाद आप एक ऑपरेटर देखेंगे इसके द्वारा यह पता चलेगा कि आपका सिम जियो का है या फिर किसी और कंपनी का यानी कि airtel, vodafone, idea, reliance का।

check jio offer on gpay

नीचे बगल में ही आपको एक गोलाकार दिखाई देगा, जिसके जरिए आप यह जानेंगे कि वह सिम किस राज्य से संबंधित है। नीचे ब्राउज़र प्लान दिखेगा। ब्राउज़र प्लान पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपका सिम जिस भीं कंपनी का है उससे संबंधित सभी तरह के छोटे से लेकर बड़े तक के रिचार्ज ऑफर्स आपके सामने आ जाएंगे। जहां आप रिचार्ज ऑफर्स चेक कर सकते हैं।

gpay data plan

अगर आप घर बैठे रिचार्ज करना चाहते हैं तो नीचे ही आपको रिचार्ज का एक कॉलम दिखाइ देगा, जहां से आप बहुत आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

Google pay download करने के लिए यहाँ जाये

2. My jio app पर jio offer चेक कैसे करें

हर कंपनियों का अपना एक ऑफिशियल एप्लीकेशन (ऐप) होता है जो अपने सिम के बारे में हर तरह की डाटा बताता है। जैसे जियो सिम में best jio data plan के बारे में बताता है इसके लिए my jio app को डाउनलोड कर ले।

my jio app

My jio app को डाउनलोड करने के लिए यहाँ जाये

इसमें भी आप जियो के सभी तरह के रिचार्ज ऑफर (जिओ प्लान लिस्ट) की जानकारियां देख सकते हैं और यहीं से आप खुद से अपना रिचार्ज भी करवा सकती हैं।

jio prepaid

इसी तरह दूसरी कंपनियां जैसे एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसे और भी कंपनियां हैं उन्होंने जिन्होंने अपना अलग अलग तरह का ऐप बनाकर रखा हुआ है। जिसमें आप उसके रिचार्ज ऑफर से जुड़ी सभी जानकारियां देख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 50MP Camera, 8GB Ram और 6000mAH Battery के साथ लॉन्च हुआ Vivo Mobile Y55s

3. कस्टमर केयर से jio offer चेक करें

आप कस्टमर केयर अधिकारी से भी रिचार्ज के सभी ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं। जैसे अगर जिओ के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना होगा। जो कि जिओ प्लान चेक नंबर 189 है। फोन करने के बाद रिचार्ज ऑफर को चुने।

अब आपको जिओ के सभी नए रिचार्ज ऑफर्स के बारे में बता देगा। जिसके हिसाब से आप रिचार्ज कर सकते हैं।

नोट – उसी नंबर से फोन करें जिस नंबर की जानकारी आपको चाहिए। जितना बड़ा रिचार्ज करेंगे उतना ही अच्छा ऑफर भी मिलता है।

अगर आपको 1 महीने का रिचार्ज करने से कुछ अच्छा ऑफर नहीं दिख रहा तो, एक बार 2 या 3 महीने वाला प्लान जरूर आजमाएं (जो मै करती हु 👍)। क्योंकि ज्यादातर अच्छे ऑफर ज्यादा पैसों के रिचार्ज पर ही होता है।

funny memes

आप कितने महीने का रिचार्ज प्लान करवाते है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here