Home Gaming 10 Gadi Wala Game Download करें: 3D Car Games Racing Games

10 Gadi Wala Game Download करें: 3D Car Games Racing Games

जाने कौन सा अच्छा वाला गेम, gadi wala game download करें

Gadi wala game download: आजकल हर कोई मोबाइल फोन में गेम खेलना पसंद करता है, ऐसे में यहां बहुत सारे लोग हैं जिनको गाड़ी वाला गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन इतने सारे गाड़ी वाले गेम में से कौन सा गेम खेलना चाहिए? किस gadi wala game download करे? इसमें आप काफी confuse रहते हैं जैसा की हमने पिछले आर्टिकल में जाना की 100% Real पैसे कमाने के game – मनी गेम डाउनलोड करें (रोजाना 5000 कमाए), आज मै आपको best racing games (गाड़ी वाला गेम) की लिस्ट बताऊंगी जिसको आप डाउनलोड करके बहुत आसानी से अपने android में खेल सकते हैं और मजे ले सकते हैं।

Car Racing Games Online | Download Games Car, Bus और Truck

गेमिंग इंडस्ट्री ने बहुत ज्यादा डेवलपमेंट कर ली है। उनका डेवलपमेंट का सबसे बड़ा कारण आज के समय में अधिकतर गेम्स को इस तरह से बनाया जाता है जिसको किसी भी स्मार्टफोन में भी बड़े आराम से खेला जा सकता है। जितना कि कंप्यूटर या लैपटॉप में।

इसके साथ ही मोबाइल बनाने वाली सभी कंपनिया भी ऐसे स्मार्टफोन बना रहे हैं जिस पर high graphic गेम्स को बड़ी आसानी से खेल सकते हैं, जो कि आज कल हर व्यक्ति के पास देख सकते हैं।

इसीलिए लोगों को मोबाइल पर ही गेम खेलना ज्यादा अच्छा लगता है। और यदि आप रेसिंग गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको यह गाड़ी वाला गेम बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि ज्यादातर लोगों को car driving, bike riding गाड़ियां एक से बढ़कर एक गाड़ियां चलाने का काफी शौक होता है।

लेकिन असल जिंदगी में बड़ी-बड़ी गाड़ियां नहीं चला पाते और साथ ही इसमें काफी रिस्क भी होता है। लेकिन आप इस तरह की gadi wala game download करके खेले वैसा ही मजा ले सकते हैं जैसे कि असल जिंदगी में किसी गाड़ी को चलाने पर होता है।

यही कारण है कि एक बहुत बड़ी गेम खेलने वाली audience को गाड़ी वाला गेम बहुत ज्यादा पसंद आता है।

इसे भी जरूर पढ़ें:

अच्छे गेम iOS & Android Games

अगर आप भी बेस्ट android और iOS गाड़ी वाला गेम की तलाश में है और आप गाड़ी वाला गेम अपने फोन में download करना चाहते हैं तो यहां पर इन सभी गाड़ी वाले गेम के बारे में बताया जाएगा, जिसको google play store से बहुत आसानी से इंस्टॉल करके अपने मोबाइल में रख सकते हैं।

मैं जितनी भी gadi wala game download करने के बारे में बताने जा रही हूं उन सभी को google play store पर लाखों-करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है और वह गाड़ी वाली गेम्स में सबसे ज्यादा लोगों के बीच में populer है तो चलिए जानते हैं आखिर वह कौन सी गाड़ी वाली गेम है जो आपके लिए बेस्ट होने वाले हैं।

Best Android Games | Best Driving Games कौन सा है?

गाड़ी वाले गेम का मतलब है कि वह गेम जिसमें कार, बस, जीप बड़ी बड़ी गाड़ियों के साथ होता है उन्हें गाड़ी वाला गेम कहते हैं।

ज्यादातर लोगों को तरह-तरह की गाड़ियां चलाने का शौक होता है लेकिन अपनी असल जिंदगी में हर तरह की गाड़ियां नहीं चला पाते इसीलिए गाड़ी वाले गेम को खेल कर उसी तरह का अनुभव ले सकते हैं जैसे एक असल जिंदगी में गाड़ी चला कर मिलता है।

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस हो चुकी है कि अगर आप अपने फोन में कोई भी गाड़ी वाला गेम download करते हैं तो उसमें दिए गए graphic और गेमिंग डिजाइनिंग इतनी ज्यादा शानदार दिखती है कि आपको बिल्कुल एक असल दुनिया की तरह महसूस होगी।

इसीलिए उस virtual दुनिया को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं जहा आप अपनी मर्जी से उन गाड़ियों के साथ अलग-अलग तरह की बहुत सी चीजें कर सकते हैं।

गाड़ी वाला गेम बच्चों के बीच में बहुत ज्यादा populer माना जाता है लेकिन ज्यादातर मां बाप अपने बच्चों को गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करके देते हैं या फिर खुद बच्चे ही स्मार्टफोन में गाड़ी वाला गेम खेलना पसंद कर रहे हैं।

इसीलिए आज मैं आपके लिए सबसे अच्छा gadi wala game download करने का लिस्ट लायी हूं जहां न केवल आप गाड़ी वाला गेम ios और android download कर पाएंगे बल्कि उस गाड़ी वाले गेम में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं उसकी जानकारी भी आपके साथ शेयर करूंगी, तो चलिए एक एक करके जानते हैं।

1. Asphalt 9 (Racing Games PC)

जब भी बात रेसिंग गेम्स की जाती है तो Asphalt 9 का नाम सबसे पहले लिया जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा गेम है जिसे हर किसी ने computer पर खेला हुआ है और यह best car racing games for pc अपनी high graphic के लिए काफी मशहूर है।

इसीलिए top 10 गाड़ी वाला गेम की लिस्ट में मैंने सबसे पहले Asphalt 9 को रखा है और Asphalt 9 legends ऑनलाइन सिंगल और मल्टीपल प्लेयर्स ऑनलाइन गेम है जिसे आप android और iOS दोनों device में खेल सकते हैं।

यह ऑनलाइन गेम्स play store पर 2.5 GB साइज के साथ आता है और प्ले स्टोर से इस गेम को अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। Asphalt 9 legends को gameloft के द्वारा 25 जुलाई 2018 में पूरी दुनिया के सामने लांच हुआ था।

साथ ही इस गेम को इसके यूजर्स द्वारा 2 मिलियन से भी ज्यादा रेटिंग दी गई है और इसकी रेटिंग 4.4 के साथ है। जिसे आप इस गेम की लोकप्रियता खुद देख सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए कम से कम 3GB रैम स्मार्टफोन की जरूरत होती है।

क्योंकि यदि आप इससे कम रैम वाले डिवाइस में देखेंगे तो शायद गेम खेलने में कोई परेशानी आ सकती है। इसके कई सारे दमदार feachers हैं जिसके बारे में आगे जाते हैं।

Asphalt 9 Legends Features

  • Asphalt 9 legends इंटरनेट से चलता है जिसे single या multiplayer के साथ खेला जा सकता है।
  • इनकी graphic बहुत ही शानदार हैं और इस गेम को आप कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन किसी भी device पर खेल सकते हैं।
  • यह गेम android और iOS दोनों तरह की डिवाइस पर खेला जा सकता है।
  • इस गेम में आपको swipe और manual control के ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • इसमें cars को अपने पसंद से customize कर सकते हैं इसके साथ ही गेम में आपको underground racing, competition, dynamic environment इत्यादि जैसे फिचर्स देखने को मिल जाएंगे।
  • यहा आपको 140 से भी ज्यादा कार का कलेक्शन दिखाता है इसके साथ realistic locations भी देखने को मिलते हैं वह भी 100 से ज्यादा ट्रैक के साथ।
  • Asphalt 9 legends में 60 seasons के साथ 900 events भी दिए गए हैं और गेम में आपको हर हफ्ते कुछ न कुछ नया अपडेट देखने को मिलता रहेगा और नए नए events की जानकारी भी दी जाएगी।

2. Extreme Car Driving Simulator

Car Simulator Games: Top 10 गाड़ी वाले गेम की लिस्ट में मैंने दूसरे नंबर पर रखा है क्योंकि यह एक best car racing games जिसको आप अपने स्मार्टफोन में खेल सकते हैं। यह play store पर मौजूद है जिस को फ्री में download किया जा सकता है।

अगर आप भी इस sports car के साथ रेसिंग पसंद करते हैं तो यह गेम आपके लिए बहुत सारे स्पोर्ट्स कार दिखाती है। गाड़ी वाला गेम रेसिंग गेम 15 जुलाई 2014 को लांच हुआ था। Android और iOS दोनों के लिए बना है।

यह गेम play store पर 69MB में मिल जाता है। इस गेम को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। साथ ही इस गेम को 4 मिलियन से ज्यादा review के साथ 4.3 की रेटिंग दी गई है। इस गेम के फीचर क्या है चलिए जानते हैं।

Extreme Car Driving Simulator Features

  • यहां पर बहुत सारे sports car racing के लिए मिल जाएंगे और गेम खेलते समय आपको बिल्कुल असल जिंदगी real world का experience मिलेगा।
  • यह गेम ग्राफिक के मामले में बहुत अच्छा है। साथ ही इस गेम में आपको ट्रैफिक के बीच रेसिंग करने का भी मौका मिल जाता है।
  • अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और कार को कंट्रोल करने के लिए स्टेरिंग व्हील, स्वाइप और मैनुअल कंट्रोल का option मिलता है।

3. Rally Fury: Extreme Racing (Car Driving Game)

अगला जो गाड़ी वाला गेम है Rally Fury जिसे रिफ्यूशल गेम्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 11 अक्टूबर 2017 में लांच हुआ था। यह एक सिंगल और मल्टीप्लेयर online games है और Rally Fury आपको एक कमाल का गेमिंग experience कराता है।

गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस गेम को 640 से भी ज्यादा reviews 4.4 रेटिंग के साथ दी गई है और इस गेम का साइज़ केवल 130mb है। इस गेम में आप off road ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं चलिए जाने इसके फीचर्स

Rally Fury: Extreme Racing Features

  • Nitro Boost और high speed का फायदा रेसिंग करते समय ले सकते हैं।
  • फ्री गेम android और iOS दोनों में खेला जा सकता है।
  • गेम्स आपको realistic experience देते हैं और इस गेम में बहुत सारे cars available हैं जिसको आप सिलेक्ट करके रेसिंग कर सकते हैं।
  • गेम में दी गई कार को अपने हिसाब सिलेक्ट कर सकते हैं साथ ही गेम को आप अपने LCD या LED में कनेक्ट करके भी खेल सकते हैं।
  • Cars को आप स्टेरिंग, ऑटोमेटिक, मैनुअल तरीकों से कंट्रोल में रख सकते हैं।

4. Stock Car Racing (Money Game)

Stock Car Racing टॉप 10 में गाड़ी वाला गेम चौथे स्थान पर आता है। यह गेम आपको एक अलग रेसिंग वर्ल्ड की दुनिया में ले जाता है जो 7 फरवरी 2015 को minicades mobile के द्वारा लांच हुआ था।

यह एक track racing गेम है जिसको प्ले स्टोर पर केवल 66MB के साथ डाउनलोड किया जा सकता है। इस पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है। इसकी रेटिंग 4.2 की है और 2 लाख से भी ज्यादा reviews किया जा चुका है चलीए जाती हैं इसके फीचर्स क्या है।

Stock Car Racing Features

  • यह गेम आपको realtime multiplayer गेमिंग देखने को मिल जाएंगी।
  • Stock cars खरीद सकते हैं, अपग्रेड कर सकते हैं, रिपेयर कर सकते हैं और कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
  • यहां पर आपको 5 different tracks देता है रेसिंग के लिए cars को अपग्रेड करके आप उसके performance में बढ़ा सकते हैं साथ ही यहां आपको पैसा जीतने का मौका दिया जाता है जिससे आप नए cars को unlock कर पाएंगे।

5. MR Racer: Car Racing (Multiplayer Racing Games)

MR Racer गाड़ी वाले गेम लिस्ट में अगला गेम है thrilling और challenging रेसिंग गेम के नाम से जाना जाता है। आपको जानकर बहुत ही खुशी मिलेगी यह एक इंडियन गेम है। इसको 8 फरवरी 2020 में लांच किया था।

यह एक ऑफलाइन और online multiplayer रेसिंग गेम है जिसको आप अकेले में खेल सकते हैं और साथ ही दोस्तों के साथ भी खेला जा सकता है। MR Racer प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और इसका साइज केवल 63 MB है।

इस गेम को 4.3 की रेटिंग दी गई है चलिए फीचर्स जाने

MR Racer Features

  • यह एक 3D रेसिंग गेम (3d driving class) है और मल्टीप्लेयर गेम है जिसको दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेला जा सकता है।
  • इस गेम में आपको voice chat का ऑप्शन भी दिया जाता है और 100 racing challenges भी मिलते हैं जिसको आपको पूरा करना होता है।
  • इस गेम में 15 super cars मिलता है जिससे आप रेसिंग कर सकते हैं और 7 अलग-अलग गेमिंग मोड दिए जाते हैं। रेसिंग का मजा लेने के लिए 5 different location भी मौजूद हैं।
  • Tilt, steering & button touch control के साथ different camera angles गेम को काफी मजेदार बनाता है और गेम के अंदर आपको night mode भी देखने को मिल जाता है।
  • इसके अलावा भी गेम में बहुत सारे फिचर्स है जिनको आप गेम खेलते समय देखेंगे।

6. Bus Simulator Indonesia (बस गेम डाउनलोड)

ऊपर मैंने बहुत अच्छे कार रेसिंग गेम के बारे में बताया है लेकिन यदि आप experience लेना चाहते हैं कि बस ड्राइवर बनकर कैसा लगता है वह भी एक गेम के जरिए तो आपको Bus Simulator Indonesia को जरूर खेलना चाहिए।

जहां एक बस ड्राइवर की तरह गेम खेलना है और यह गाड़ी वाले गेम के टॉप 10 में आता है जो कि बहुत ही कमाल के हैं। यह गेम आपको play store पर 334MB के साथ मिल जाता है। जिसको 50 million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और 4.4 की रेटिंग दी है।

यह गेम 27 मार्च 2017 में लांच हुआ था तो चलिए जाने इसके फीचर्स क्या-क्या है।

Bus Simulator Indonesia Features

  • इस गेम का डिजाइन बहुत ही सिंपल है और कंट्रोल भी आसानी से होता है जहां पर आप को इंडोनेशिया के शहर, जगह और बस को गेमिंग के लिए उपयोग में लाया जाता है।
  • इस गेम में आपको बहुत ज्यादा हाई क्वालिटी और 3D ग्राफिक देखने को मिल जाएंगे और गेम को ऑनलाइन मल्टीप्लेयर mode के साथ खेल सकते है।
  • इसमें आप bus के अलावा दूसरे vehicles को ड्राइव कर सकते हैं और ड्राइविंग के लिए आपको बहुत तरह के bus इस गेम में मिल जाते हैं।
  • गेम में दी गई buses खुद से कस्टमाइज किया जा सकता है और weather को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं। साथ में ड्राइविंग करते समय music और radio प्ले कर सकते हैं।

7. Hill Climb Racing 2

यह गेम्स गाड़ी वाले गेम की लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है। Hill Climb Racing 2 एडवेंचर से भरा हुआ गेम है यह गेम 27 नवंबर 2016 को release हुआ था।

यह गेम बहुत ही funny तरीके से डेवलप किया गया है इसी वजह से गेम को खेलने में बहुत ही मजा आता है। इस गेम को animation graphic के साथ बनाया गया है जिसमें आपको different vehicles की मदद से climbing करना होता है।

यह गेम play store पर मौजूद है इस गैम का साइज़ केवल 143mb है और इसको 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Hill Climb Racing 2 Features

  • 20 से भी ज्यादा vehicles रेसिंग के लिए मौजूद है और vehicle customisation आप अपने पसंद से कर सकते हैं इस गेम के हर कैरेक्टर को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • यहां पर दोस्तों के साथ team-up होकर भी ऑनलाइन गेम खेला जाता है।
  • यहां एनिमेटेड ग्राफिक और gameplay के लिए हर हफ्ते नए नए इवेंट की अपडेट मिलती रहती है।

8. Truck Simulator 2018: Europe (Real Car Driving Games)

Truck Simulator 2018: Europe टॉप 10 गाड़ी वाले गेम्स की लिस्ट में आता है क्योंकि इस गेम में भी उतने ही मजेदार फीचर्स हैं और गेम खेलने में बहुत ही मजा आता है क्योंकि इसमें ट्रक चलाने को मिलता है।

इस गेम को खेलते समय ऐसा महसूस करेगे आप वाकई में ट्रक चला रहे हैं। यह गेम प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह गेम स्मार्टफोन में बहुत आसानी से खेला जा सकता है क्योंकि इसका साइज केवल 164MB है और इसे ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

इस गेम को 2018 में लांच किया गया था।

Truck Simulator 2018: Europe Features

  • यहां पर आपको 13 amazing truck ड्राइव करने के लिए मिल जाते हैं और ट्रक इंटीरियर realistic हैं जो बिल्कुल realistic driving जैसा महसूस कराते हैं।
  • इस गेम में आपको यूरोप में ड्राइविंग करने का मजा मिलता है यहां पर 250 से भी ज्यादा radio station और highway road पर ड्राइविंग करने को मिलता है।
  • जो यहां पर ट्रैफिक सिस्टम दिखाई गई है वह भी बिल्कुल असल जिंदगी जैसा feel होता है और amazing graphic और बेहतरीन truck sound effects आपको देखने और सुनने को मिल जाएगा।
  • गेम को 25 अलग-अलग भाषाओं में खेलते हैं और इसके अलग camera angles और 60 से भी ज्यादा challenging levels देखेंगे।

9. Dr. Driving

यह गेम 2013 में लांच किया गया था Dr. Driving गेम की popularity 8 साल से चलती आ रही है और अभी तक खत्म नहीं हुई है। यह एक ऐसा गेम है जिसमें ड्राइविंग experience बहुत ही अच्छा मिलता है। साथ ही गेम में आपको कार पार्किंग से related कुछ task मिल जाएंगे जिसको निर्धारित टाइम पास करना है।

इसकी खास बात यह है कि आप इस गेम को कम बजट वाले फोन में भी बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं। क्योंकि इस गेम का साइज केवल 12MB है। इस गेम की popularity केवल इसी बात से लगाई जा सकती है क्योंकि इसको 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Dr. Driving Features

  • इस गेम का ग्राफिक बहुत ही सिंपल हैं और यहां आपको button, swipe और स्टेयरिंग कंट्रोल दिखेगा।
  • यहां पर अलग-अलग तरह की cars मिलती हैं जिसके different camera angles बहुत सारे level में दिए जाते हैं।

10. Traffic Racer (Highway Car Racing Game)

जैसा कि इसका नाम इस गेम को बताने के लिए काफी है कि आपको यहां पर गाड़ियों के बीच में रेसिंग करनी है जो हाईवे पर चलेगी। यह एक arcade racing गेम है जो प्ले स्टोर पर आसानी से फ्री में मिल जाएगा।

इस गेम को 2013 में लांच किया गया था। अगर इसके साइज की बात करें तो यह केवल 63MB है और इसको 100 million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस गेम को 4.2 की रेटिंग दी गई है।

आइए जाने इसके विशेषता क्या है;

Traffic Racer Features

  • यह गेम 3D graphic के साथ आता है, जिसको आप 40 से ज्यादा cars के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं।
  • इस गेम में आपको ट्रक, बस और दूसरे कार के बीच ट्रैफिक में ड्राइव करने का task मिलता है यहां पर आपको 5 different mode मिलेंगे।
  • गेम खेलने में बहुत सिंपल है इसलिए खेलने के लिए ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

मोबाइल गेम (game gadi ka) कैसे गेम डाउनलोड करना है?

यहां पर मैंने आपको 10 अच्छा वाला गेम की लिस्ट प्रोवाइड की है जिसको आप दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधा google play store पर पहुंच जाएंगे और वहां से आप आसानी से नया गेम डाउनलोड कर देंगे।

लेकिन अगर आप दिए गए लिंक पर click नहीं करना चाहते तो ऊपर बताए गए किसी भी गेम्स को अपने पसंद के हिसाब से सिलेक्ट करके google play store पर जाकर सर्च बॉक्स पर टाइप करके गूगल प्ले गेम से gadi wala game download कर सकते हैं।

अगर आपके पास आईफोन है तो आप apps store पर जाकर gadi wala game download कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया गया सभी गेम android और iOS दोनों डिवाइस के लिए मौजूद है।

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूं आपको दी गई driving games (gadi wala game download) की जानकारी पसंद आई होगी और आपको अपना पसंदीदा गेम मिला होगा। आपका पसंदीदा गाड़ी वाला गेम कौन सा है comment box में जरुर शेयर करें। अगर आपने यहां तक पढ़ लिया है तो एक share तो बनता ही है।

Note – दुनिया भर की लेटेस्ट technology से जुड़ी tech news और reviews के साथ best recharge, नेशनल – इंटरनेशनल online games, टेक टिप्स एंड ट्रिक, टेक और गैजेट पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए Review Mobile Point से जुड़े रहें।

4 COMMENTS

  1. Can I simply say what a comfort to find someone that actually understands what theyre discussing on the net. You actually realize how to bring a problem to light and make it important. More and more people really need to read this and understand this side of your story. I was surprised that youre not more popular since you definitely possess the gift.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here