Home Camera Review सबसे छोटा चिपकने वाला Hidden Cam Recorder

सबसे छोटा चिपकने वाला Hidden Cam Recorder [Unboxing & Review]

mini spycam है कहीं भी आसानी से चिपक जाता है।

आज की इस आर्टिकल में एक बड़े कमाल की hidden cam recorder के बारे में बात कर रही हु जिसका रिकॉर्डिंग मोड की बात करें 1080P 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा नाइट विजन और ऑडियो का भी फंक्शन मिल जाता है।

यह mini spycam है कहीं भी आसानी से चिपक जाता है। आज इस आर्टिकल में इसकी unboxing and review करेंगे और इसके बारे में जानेंगे इसकी quality कैसी है, यह खुफिया कैमरा कितने का मिलता है, इसके pro & cons। सब कुछ विस्तृत में जानेंगे तो लास्ट तक जरूर बने रहिए।

HD Video Recording Camera Audio Video

यह Tokar की तरफ से आने वाला मिनी मैग्नेटिक कैमरा है इसको घर से बाहर (home hidden cam) भीं इस्तेमाल किया जा सकता है। Night vision फैसिलिटी मिलता है जिसको हम चेक करके देखेंगे।

hidden cam recorder unboxing dekhe

रिवॉल्यूशन की बात करें तो 1080 720 hd पर रिकॉर्ड करता है आप मोबाइल में रिकॉर्ड होते view देख सकते हैं। तो चलिए unboxing करते हैं।

Unboxing Hidden Cam Recorder

  • इसके पैकेजिंग की बात करें तो पैकेजिंग बहुत ही कमाल की है जब आप बॉक्स खोलते हैं तो,
  • अंदर एक छोटा सा कैमरा मिलता है।
  • यहां आपको चार्जिंग मिल जाती है जो माइक्रो यूएसबी टाइप – A है और काफी सही क्वालिटी मिलती है साइज भी अच्छी है।
hidden cam recorder unboxing dekhe
  • इसके साथ आपको एक और केबल मिलती है जिसको आप बहुत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बारे में मैं आगे बताऊंगी।
  • इसके साथ आपको एक स्टैंड मिल जाता है इसके बारे में भी आगे बात करेंगे।
  • इसके साथ एक सिक्के के बराबर प्लेट मिलती है जिसके बारे में आगे आप जानेंगे।
  • इसके साथ एक मैन्युअल कार्ड मिलता है जिसको पढ़ कर आप जान सकते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है।

बाकी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप खुद जान जाएंगे कि यह क्या है और इसे कैसे और किस तरीके से इस्तेमाल करना है।

इसे भी जरूर पढ़ें :

10 Latest 5G Mobile Phones Under 20000 In Hindi – 5G मोबाइल फोन सूची

कम कीमत में Micromax Phone New Launch, जाने Micromax In Note 2 Review

कैसे Flipkart Latest Online Offers में बेचे सालो पुराना स्मार्टफोन? जानें यह तरीका

HD Screen Recorder (Hidden Cams) कैसा हैं

सबसे पहले कैमरे की बात करें कैमरा दिखने में बहुत ही छोटा है, यहां माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन मिल जाएगा। इसके अलावा यहां ऑन ऑफ का बटन भी मिल जाता है और मोड का बटन मिलता है। और इसके साथ एक इंडिकेशन लाइट भी मिलता है।

यह एक मैग्नेटिक कैमरा (चिपकने वाला कैमरा) है इसको कहीं भी चिपकाया जा सकता है। जहां भी आपको लगे लोहे का सरफेस है तो इसी चिपका सकते हैं।

hidden cam recorder kaise kam karta hai

कैमरा स्टैंड

अब बात स्टैंड की करते हैं यह स्टैंड इसलिए होता है जिससे आप इस कैमरे को स्टैंड पर चिपका सकते हैं और कैमरे का एंगल किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं। स्टैंड के नीचे स्टीकर दिया होता है वह इसलिए है, क्योंकि अगर आपको कहीं लोहे का सरफेस ना मिले तो स्टैंड के द्वारा दीवार पर चिपका सकते हैं।

प्लेट

सिक्के वाले प्लेट की बात करें अगर आप स्टैंड नहीं लगाना चाहते, तो इस सिक्के वाले प्लेट को भी कैमरे के पीछे लगाकर किसी भी दीवार पर कैमरा चिपका सकते हैं। और अगर लोहे का सरफेस आपके आसपास है तो ना किसी स्टैंड की जरूरत है ना ही किसी सिक्के वाले प्लेट की, आप कैमरे को डायरेक्ट चिपका सकते हैं।

Review

कैमरे का रिव्यू : जैसे ही कैमरा ऑन करते हैं आपको एक लाइट ब्लिंक करती हुई दिखेगी। इस कैमरे का एक मोबाइल ऐप (गुप्त कैमरा ऐप्स) आता है जिसका नाम HDWifiCam है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर को आसानी से मिल जाता है या फिर हमने नीचे लिंक प्रोवाइड की है आप यहां से क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

अब बात आती है,

इस कैमरे को अपने मोबाइल में कनेक्ट कैसे करें?

  • तो यहां पर एक ऑप्शन दिखता है add new camera पर क्लिक करेंगे।
  • सबसे ऊपर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करेंगे।
hidden cam recorder ko mobile app se kaise connect kare
  • Go to wifi पर क्लिक करेंगे।
  • यहां पर htm करके कुछ आता है इस पर क्लिक करेंगे और यह हमारा कनेक्ट हो जाता है।
  • इसके बाद वापस ऐप पर आ जाएंगे और यहां पर कैमरा मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है।
  • उसके बाद sure पर क्लिक कर देना है, यह पैरामीटर चेक करता है तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

उसके बाद कैमरा आपके मोबाइल पर दिखने लगता है जहां भी आपने कैमरा लगाया है वह आपके मोबाइल पर video recording hd mein आ जाता है। कैमरा जो भी रिकॉर्ड करता है recording ka video सब आपके मोबाइल पर बहुत ही साफ दिखता है।

अब मैं इसके नाइट विजन के बारे में बता दूं : तो इसका नाइट विजन भी बहुत अच्छा मिलता है।

कैमरे के ऑडियो की बात करें (small body camera with audio) : कैमरे के हिसाब से ऑडियो भी ठीक है हालांकि मैं बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं हूं। लेकिन कैमरे के हिसाब से ऑडियो भी ठीक काम करता है।

मोबाइल ऐप से ही कैमरे का एंगल किसी भी दिशा में कर सकते हैं।

Tiny Hidden Camera की बैटरी लाइफ

चार्ज करने के बाद एक घंटा आराम से चलता है जो दूसरा केबल दिया है अब चाहे तो उससे भी डायरेक्ट चार्ज कर सकते हैं।

Note : आपको मैं बता दूं यह इंटरनेट पर काम नहीं करता। यह same wifi router पर कनेक्ट होता है तो ही काम करता है।

वीडियो रिकॉर्ड कैसे करें

अगर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो वीडियो रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें और यह रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देता है। चलिए जानें यह छोटा कैमरा कितने का मिलता है।

मोबाइल से कनेक्ट होने वाला कैमरा कितने का आता है?

इस कैमरे की कीमत 2800 है। आप इसके ऑफिशल वेबसाइट mera gadget से खरीद सकते है। बहुत जल्दी घर पर डिलीवरी हो जाती हैं।

Pros

  • कैमरा बहुत अच्छा है।
  • रिकॉर्डिंग को मोबाइल पर देख सकते है और कंट्रोल भीं कर सकते है।
  • रिकॉर्डिंग के दौरान कलर भी काफी अच्छा लेता है।
  • बहुत किफायती है।

Cons

  • अगर नाइट विजन थोड़ा और अच्छा होता तो और अच्छा लगता।
  • ऑडियो और भी अच्छी होनी चाहिए थी

अंतिम शब्द

तो यहां छोटू सा hidden cam recorder मुझे काफी पसंद आया है बहुत ही छोटा सा है इसे कहीं भी चिपका दो यह किसी को नहीं दिखने वाला है। अगर आप इसे अपने कमरे में भी लगा देते हैं तब भी यह किसी को पता नहीं चलेगा। यह camera with recording video एक सीसीटीवी कैमरे की तरह भी काम करता है। यहां तक कि आप इसे चार्ज भी कर सकते हैं।

बाकी मैंने unboxing & review में ऑडियो, वीडियो, नाइट विजन सब के बारे में एक एक करके बता दिया। मेरा अंतिम शब्द कहें तो छोटू hidden cam recorder कैमरा बहुत ही अच्छा है। आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं यह कैमरा आपको कैसा लगा। इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Note – दुनिया भर की लेटेस्ट technology से जुड़ी tech news और reviews के साथ best recharge, नेशनल – इंटरनेशनल online games, टेक टिप्स एंड ट्रिक, टेक और गैजेट पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए Review Mobile Point से जुड़े रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here