India किफायती स्मार्टफोन और बहुत ही सस्ता इंटरनेट देने की सुविधा वाला देश बनता जा रहा है। जहां मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री की बहुत अच्छी डिमांड बन चुकी है और मार्केट में इसका मांग बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप pubg गेमिंग को पसंद करते हैं और उसके अलावा भी वैसा ही कुछ गेम खेलने के लिए खोज रहे हैं, तो यहां पर हम India का most favourite 10 Indian Games की लिस्ट तैयार किए हैं जिसको pubg गेम के साथ साथ इन टॉप android games और आइफोन गेम्स गेम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। जैसा की हमने पिछले आर्टिकल में जाना की 100% Real पैसे कमाने के game – मनी गेम डाउनलोड करें (रोजाना 5000 कमाए), आज most favourite 10 Indian Games के बारे में जानते है
10 Mobile Legends Indian Games कुछ इस प्रकार हैं
यहां मैने 10 best android games और आइफोन games का लिस्ट तैयार किया है। यह सभी play store app games फ्री है, आईए जानते है;
1. FAUG (Indian Pubg)
Pubg भारत में बैन होते ही FAUG Indian game ने अपना गेम लांच किया। यहां पर गेमिंग शौकीनों के लिए एक नया विकल्प ला दिया। जैसे ही pubg mobile गेम भारत में बैन हुआ FAUG मोबाइल गेम के इंडस्ट्री में चर्चा में आ गया।
यह गेम गलवान वाली घटना से जोड़ा है जिसमें गेमर्स चीनी सैनिकों से लड़ाई करते हुए दिखेंगे और यहां पकड़े हुए भारतीय सैनिकों को बचाएंगे।
खेल बहुत ही रोमांचक है और आपको बता दें कि FAUG मोबाइल के प्रशंसकों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसीलिए एक बार आपको भी FAUG indian pubg mobile गेम को जरूर खेलना चाहिए।
इसे भी जरूर पढ़े:
10 Gadi Wala Game Download: 3D Car Games | Online Racing Games
बिल्ली वाला गेम : 10 सबसे अच्छा Talking Tom Cat गेम डाउनलोड करें
2. Real Cricket 20
भारत के लिए क्रिकेट क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है। क्रिकेट हमेशा से भारत में लोकप्रिय गेम्स में से एक रहा है और इसके प्रशंसक पूरे देश भर में फैले हुए हैं।
क्रिकेट के फैंस के साथ रियल क्रिकेट 20 खेलना मजेदार बन चुका है और इसको भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाले गेम्स की लिस्ट में आ चुका है।
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। अब आप इसकी डाउनलोड संख्या से ही जान सकते हैं यह गेम कितना मजेदार है और लोग उसको कितना पसंद कर रहे हैं।
3. Ludo King
Ludo King उस वक्त लांच हुआ था जब कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सभी घर पर थे। लूडो किंग ने कोविड-19 लॉकडाउन के समय बहुत ही बड़ी मात्रा में उपयोगकर्ता को अपने से जोड़ लिया।
लूडो किंग के द्वारा अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खेल सकते हैं। जहां तक हम जानते हैं कि लूडो को हर पीढ़ी ने जरूर खेला है।
यह एक बहुत ही आसान सा गेम है और इससे हम भारतीयों की भावना निचले लेवल तक जुड़ी हैं। इसी का फायदा लूडो किंग ने लिया और डिजिटल मल्टीमीडिया के युग में लूडो दोबारा सबके सामने आ गया और यह जैसे ही लांच हुआ टॉप गेम लिस्ट में शामिल भी हो गया।
4. Indian Air Force
अगर आप फौजी गेम को पसंद कर रहे हैं या फिर खेलने के बाद इसे पसंद करेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि इंडियन एयर फोर्स गेम भी आपको बेहद पसंद आने वाला है।
इस गेम में खिलाड़ी एक IAF वायु योद्धा की कैरेक्टर में दिखते हैं। जो दुश्मनों से लड़ाई करता है और अपने नागरिकों के लिए भारतीय सीमा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाता है।
यह गेम सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर मोड दोनों में ही चलाया जा सकता है। इसमें मेक इन इंडिया गेम बखूबी उभर कर आता है जिसकी वजह से इसकी प्रशंसक काफी मजबूत है।
5. WWE Racing Showdown
जैसा कि हम जानते हैं कि WWE के मामले में अमेरिका नंबर वन पर है लेकिन अमेरिका के बाद भारत WWE का बहुत बड़ा मार्केट है जिसकी वजह से इस गेम को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
यह गेम दो गेम्स से मिलकर बना हुआ है जो कि WWE और रेसिंग गेम का मेल है। यह खेल बहुत ही मजेदार है और खेलते वक्त पुरानी रोड रेस गेम की याद आ जाती है।
इस खेल में अंडरटेकर, जिंदल महल और जॉन सीना जैसे WWE सेलिब्रिटी रेसिंग ट्रैक पर देखने को मिल जाते हैं।
6. Clash Of Clans
अगर आप एंड्रॉयड या आईफोन में मोबाइल गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है तो आपको Clash Of Clans ऐप जरूर पसंद आएगा। यह इंडिया का गेम कंपटीशन वाले गेम में बहुत सही बैठता है।
एक्सपर्ट का कहना है कि यह गेम 2 लोगों के बीच के युद्ध को दिलचस्प तरीके से दिखाता है जो इस गेम को ई स्पोर्ट्स में टॉप पर लाता है।
7. Call Of Duty: Mobile
हिंदुस्तान में टॉप कंपनी की मोबाइल इंडस्ट्री में बैटल रॉयल का नाम आता है। Call Of Duty: Mobile में जाहिर सी बात है कि बैटल रॉयल में उतनी सफलता नहीं पाई है लेकिन भारतीय मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में अपनी एक जबरदस्त पहचान बना ली है क्योंकि इसमें CODM है।
हिंदुस्तान के बेस्ट ई स्पोर्ट्स मे शामिल होने वाले गॉडलाइक ई स्पोर्ट्स और साइनरजीई के पास भी CODM टीम है।
Call Of Duty क्वालीफायर की विशेषता लेकर भारतीय मोबाइल गेमिंग के लिए एक बहुत बड़ा यह गेम माना जाता है।
8. Free Fire Garena
Free Fire ऐप इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इसके बढ़ते हुए ग्राफ में फॉलोअर्स ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।
एक्सपर्ट का कहना है कि pubg मोबाइल जैसे गेम के लिए आपको एक महंगी फोन की जरूरत होती है लेकिन फ्री फायर का यही सबसे अच्छा पॉइंट है कि यह किसी भी low डिवाइस मोबाइल में बड़ी आसानी से चल जाता है।
भले ही फ्री फायर pubg मोबाइल जैसा कामयाबी नहीं पाया लेकिन यह youth के बीच में बहुत ज्यादा popular है।
9. Pubg Mobile India Game
यह नाम ही काफी है इसको बताने की जरूरत भी नहीं है। Pubg गेम आज हर व्यक्ति तक अपनी पहुंच बना चुका है। pubg india के ई स्पोर्ट्स गेम में गोल्डन ईयर ला दिया।
मुझे लगता है कि pubg mobile india की विशेषता यही है कि यह बैटल रॉयल का ब्योरा और आकार में बहुत अच्छा है और इसी वजह से India में सबसे अलग हो गया।
हालांकि इसे भारत सरकार द्वारा 2020 में बैन कर दिया गया था लेकिन यह दोबारा battlegrounds india (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) नाम से वापस आ गया।
pubg battleground india सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला गेम है।
10. Candy Crush Soda Saga
Candy crush online एक कैजुअल गेम है जिसकी वजह से भारत में गेमिंग को बढ़ावा मिला। Candy Crush Soda Saga गेम एक आईकॉनिक गेम है।
Candy game इतना आसान और सुविधाजनक तरीके से बना हुआ है की इसे कोई किसी भी समय कर सकता है, चाहे वह कोई ट्रेवल कर रहा हो या कॉफी पी रहा हो या कोई भी काम हो।
इसी खूबी के चलते candy crush game बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े और इंडिया मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में मनोरंजन का एक नया साधन बन गया।
निष्कर्ष
तो यह था 10 best free android games & आईफोन indian games जिसको आप अपने मोबाइल पर खेल कर इसके मजे का लुत्फ उठा सकते हैं। उम्मीद है indian games की जनकारी अच्छी लगी होगी, तो इस indian games को अभी डाउनलोड करे और मजे करे।
अगर आप किसी और गेम्स के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम उसको आगे जरुर शेयर करेंगे।