Home Top Post What is ChatGPT? How Does ChatGPT Work?

What is ChatGPT? How Does ChatGPT Work? [Full Guide]

ChatGPT यह गूगल को खत्म कर देगा, यह सब की नौकरी खा जाएगा, यह इंसानों को replace कर देगा, यह blogging खत्म कर देगा, यह प्रोग्रामिंग की नौकरी खत्म कर देगा, यह नया युग शुरू कर देगा! लैपटॉप को हरिद्वार में गंगा जी के बगल में रख दें तो यह पिंडदान भी कर देगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नाम पर डराकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी फायदा बटोर रहे हैं। जैसे कि कोई मासूम बुलबुल ChatGPT पर आर्टिकल लिखकर यह दावा करे कि कैसे chatgpt से 48 घंटे में लाखों कमाए।

कुछ बेसिक चीजें हैं जो आपको बताना चाहती हूं ताकि आपके मन में कोई भी confusion ना रहे कि दुनिया खत्म हो रही है भस्म हो रही है।

छोटी सी चीज है जो आपको 2 मिनट में समझ में आ जाएगी।

Hello everyone, मैं प्रेमा! जैसा की हमने पिछले आर्टिकल में जाना था की Is Google Fit Accurate? जानें सच्चाई With Real Test और आज बात करते है बाजार में चल रहे इन खबरों की। कुछ तो अपने यूट्यूब वीडियो में यह भी डालेंगे की ChatGPT से मैंने बनाए इतने करोड़ रुपए।

आखिर chatgpt क्या है? क्या यह वाकई में google alternative search engine बन चुका है।

What is ChatGPT? ChatGPT Google Alternative?

ChatGPT chat bot है यानी कि आप रोबोट से चैट करते हैं। क्यों बात करते हैं? क्योंकि ChatGPT 3.5, ChatGPT का यह थोड़ा सा improve version है। चिंता मत कीजिए अगला लाइन यह नहीं होगा कि ChatGPT 2.0 का वर्जन है।

GPT का मतलब है Generate Pre-Trained Transformer

Generate का मतलब है बनाने वाला।
Pre-Trained का मतलब है पहले से ही तैयार (trained) है।
Transformer मतलब कोई भी ऐसा मशीन जो दिए गए टेक्स्ट को आसानी से समझ लेता है।

यानी कि ChatGPT उस GPT पर बना हुआ है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ऐसा मॉडल है जो पहले से ही तैयार है जो थोड़े से इशारे पर भी बहुत सारा टेक्स्ट बना देता है। यह प्रोग्रामर नहीं बनता है, यह नौकरी नहीं खाता है, और blogging करने का तो इसका कोई मकसद नहीं है।

सारे डर यही छोड़ दीजिए और चप्पल हाथ में लेकर आगे बढ़िए तभी आगे की बात आपको आसानी से समझ में आएगी।

आपके काम की जानकारी

How To Start a Youtube Gaming Channel For Free in Hindi

How Does ChatGPT Work?

यहां पर GPT के बारे में 2 जरूरी चीजें बची हुई है

1st- Pre-Trained यह AI मॉडल पहले से ही बना बनाया हुआ है मतलब trained है। क्यों trained है? क्योंकि दुनिया में जितने भी AI मॉडल है वह एक नकलची बंदर है रट्टू तोता है।

उदाहरण के लिए- एक बच्चा कैसे सीखता है? कोई भी चीजें देखकर। अगर आप उसको एक बिल्ली की फोटो या बिल्ली दिखा कर कहते हैं यह बिल्ली है तो बच्चा समझता है कि हां यह बिल्ली है। हां अंग्रेजी में cat भी बुला सकते हैं क्योंकि बच्चा अंग्रेजी में cat बोलना भी सीख जाएगा क्योंकि अंग्रेजी बोलना ज्यादा जरूरी है।

लेकिन बच्चा एक बार में नहीं समझता। उसको 6 से 7 बार बिल्ली-बिल्ली कहकर समझाना पड़ता है तब जाकर बच्चा अपने दिमाग में डाल लेता है कि हां यह बिल्ली है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) create करने का भी यही same तरीका है। आप सिस्टम को 6-7 बार नहीं बल्कि हजारों बार बिल्ली की अलग-अलग तरह की फोटो दिखाते हैं तब सिस्टम यह समझ लेता है की बिल्ली ऐसी दिखाई देती हैं जिसे cat बोलते हैं। इस अप्रोच की प्रॉब्लम यही है कि अगर AI सिस्टम को डाटा ही गलत मिलेगा या फिर biased मिलेगा तो इसका जो जवाब होगा वह भी गलत होगा परिणाम गलत आएंगे।

“बोया पेड़ बबूल का तो आम नहीं गिरेगा”

2nd- Transfarmer मॉडल का आविष्कार google के ही google brain कंपनी ने सन 2007 में किया था। 2007 के बाद 2015 में बनी openAI कंपनी जिसने transfarmer अप्रोच को लेकर GPT पर काम करना शुरू किया और उसी ने ही ChatGPT को लॉन्च किया है।

तो कुछ लोगों को लगता है ChatGPT ने एक क्रांतिकारी शुरुआत कर दी है किसी नई कंपनी ने इसकी शुरुआत की है यह गूगल को खा जाएगा और सब शांति से बैठ जाएंगे।

GPT का जो “T” है उसको google ने हीं खोजा था।

Is ChatGPT Risk For Google? What To Do Google?

अब यहां आपके मन में 2 सवाल आ रहा होगा कि क्या ChatGPT सच में इतना पावरफुल है? दूसरा कि क्या गूगल के पास अभी इस तरह की कोई टेक्नोलॉजी है?

1st Question- क्या ChatGPT सच में इतना पावरफुल है?

हां, ChatGPT बहुत पावरफुल है और यह जिस काम के लिए बनाया गया है उस काम को अच्छे से करता भी है लेकिन इसका काम क्या है। मैंने अभी बताया यह generate pre-trained transformer है जब आप GPT को कोई भी इनपुट देते हैं या टेक्स्ट देते हैं तो उसके अंदर दो पार्ट काम करते हैं।

मान लीजिए आप ने GPT से पूछा की गाय पर निबंध लिखो तो पहला पार्ट किसी भी जानवरों पर ऐसे ऐसे निबंध लिख देगा जरूरी नहीं है कि वह गाय पर ही हो। तब GPT का दुसरा पार्ट एक्टिवेट होता है और अपने लिखे हुए निबंध में देखता है कि कौन सा निबंध सबसे ज्यादा realistic है और वही आपको देगा।

GPT के लिए जरूरी नहीं है कि आपको जो निबंध दे रहा है वह accurate है अगर वह लगभग accurate है तो फिर उसका काम हो गया उसका काम था आपको टेक्स्ट देना। यह बहुत अच्छा है लेकिन फेकता है जानवर नहीं सही है जवाब नहीं सही है तो भी आपको खड़ा दे देगा और आप इसे आंख बंद करके इस्तेमाल कर लेंगे इसमें आपकी गलती है।

हां इसको क्रिएटिव फील्ड में अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि अगर आप इसे 5 पैरों वाला घोड़ा लिखने को बोलेंगे तो यह आपको आईडिया भी देगा और लिखकर दे देगा लेकिन यही क्रिएटिविटी अगर आप GPT से SEO tips लेने में इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी वेबसाइट की GPL बढ़ जाएगी।

तो GPT काफी पावरफुल है, फ्री है लेकिन डिपेंडेबल नहीं है।

2nd Question- क्या Google के पास फिलहाल इस तरह की कोई टेक्नोलॉजी है?

How does google work- Google ने 2022 में LaMDA मॉडल के 2nd वर्जन में LaMDA 2 को दिखाया था जो टेक्स्ट बनाने के लिए नहीं लेकिन conversation के लिए है डायलॉग के लिए है। तो आपको यह पूरा निबंध लिखकर नहीं दिखाएगा बल्कि सिस्टम आपसे साधारण आदमी की तरह बात करेगा।

अगर आप कोई अपना प्रॉब्लम देंगे तो उसे और समझने के लिए वह आपसे सवाल पूछेगा और उसे समझ कर आपको ऐसा जवाब देगा जो accurate हो।

GPT या फिर ChatGPT को स्टार्टअप openAI ने बनाया है जिसे बहुत सारे लोग अभी जानते भी नहीं है। ChatGPT अगर गलत जवाब देगा तो आप हसेंगे उसका मजाक बनाएंगे और बहुत सारे memes बनेंगे और ट्रोल करेंगे ज्यादा से ज्यादा।

लेकिन अगर गूगल ने गलत जवाब दे दिया तो लोग गुस्सा करेंगे क्योंकि इससे लोगों के काम का नुकसान होगा और गूगल की स्टॉक वैल्यू धड़ाम से नीचे गिरेगी। आप अपने रोजमर्रा के जिंदगी के लिए, स्कूल के लिए, रास्ते के लिए, ईमेल करने के लिए, वीडियो देखने के लिए, होमवर्क के लिए, ऑफिस के काम के लिए, स्पेलिंग को ठीक करने के लिए, कैलकुलेशन के लिए openAI टूल को कभी भी इस्तेमाल नहीं करते हैं गूगल को इस्तेमाल करते हैं।

इसीलिए गूगल के पास ChatGPT से भी ज्यादा सुपीरियर टेक्नोलॉजी होते हुए भी लॉन्च नहीं कर रहे हैं क्योंकि गूगल एक्यूरेसी को 100% रखना चाहते हैं। एक स्टार्टअप ट्रायल के लिए इस तरह का रिस्क ले सकता है लेकिन गूगल जैसी बड़ी कंपनी नहीं ले सकती है।

इस आर्टिकल को यहीं खत्म करने से पहले एक बात जानना जरूरी है कि Microsoft Bing GPT को इस्तेमाल करता है क्योंकि यह openAI के पार्टनर है और यह bing के सर्च इंजन को सुधारने में मदद कर रहे हैं। अगर ChatGPT या फिर GPT गूगल का मार्केट काटने लायक होता तो अभी तक लोग bing को इस्तेमाल करना शुरू कर दिए होते। उसकी popularity रातो रात बन जानी चाहिए थी।

क्या आप bing का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं?

भविष्य में हर चीज का कुछ AI होगा। ChatGPT भी कुछ कामों के लिए useful होगी। Google का लैंड भी कुछ कामों के लिए useful होगा। Facebook में भी अपना conversation AI बन रहा है जो भविष्य में डेवलप होकर हमारे काम आएगा।

मिलते हैं आपसे नेक्स्ट आर्टिकल में।

FAQ

Is Chat Gpt Better Than Google?

Chatgpt का गूगल के मार्केट से कोई लेना देना नहीं है तो इसको compare करना भी बेकार है। गूगल का अपना अलग काम है और chatgpt एक chatbot है।

Is Chat Gpt Free & Safe?

Chatgpt पूरी तरह से फ्री है और सेफ्टी को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

What Is Chat GPT Used For?

GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है जिससे जितना कहा जाए उतना ही नकलची बंदर की तरह करके दे सकता है लेकिन इसका blogging में SEO के तौर पर कोई फायदा नहीं आप उठा सकते हैं और ना ही गूगल के किसी भी तरह का यह काम कर पाएगा।

What Does GPT-3 Mean?

GPT 3 OpenAI कंपनी का gpt-2 का अगला वर्जन है यह एक chatbot है जो लोगों पर इस तरह के AI लाकर try किया जा रहा है।

Conclusion

Artificial intelligence के बढ़ने से केवल artificial intelligence के लोगों को खतरा है साधारण लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है।

मैंने यहां पर आपके सभी doubts clear किए हैं जिससे आप पूरी तरह से sure हो जाएं कि इससे आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला। कमेंट बॉक्स में आप अपने सुझाव दे सकते हैं कि मुझे आर्टिकल में और क्या सुधार करना चाहिए और अगर जानकारी अच्छी लगी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करके उन लोगों तक पहुंचाएं जो गलतफहमी के शिकार हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here