क्या आप जानते है की netflix kya hai kaise use kare, फ़्री में Netflix download कैसे करें. अगर नेटफ्लिक्स वेबसिरीज और मूवीज देखना पसन्द है लेकिन इस वेबसाइट के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां पर नेटफ्लिक्स के बारे में पूरा विस्तार से बताया जाएगा। अगर लास्ट तक आप टिक गए 😁 तो इसे दोस्तों और परिवार के साथ netflix account sharing कैसे होता है यह भीं आप जानेंगे। तो चलिए जानते हैं Netflix kya hai?
Online movie सभी देखना चाहते है और ज्यादातर लोग अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फिल्में देखना चाहते हैं।
इंटरनेट पर इस तरह की बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो ना सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस देती है बल्कि movie download करने का भी सुविधा देता है।
इससे फायदा यह है कि ऑडियंस movie download करके उसे बाद में ऑफलाइन कभी भी, कहीं भी देख सकती है। Netflix इसी तरह की एक वेबसाइट है।
चलिए विस्तार में जानते हैं कि Netflix kya hai in hindi?
What is Netflix (नेटफ्लिक्स क्या है हिंदी में)
यह एक स्ट्रीमिंग सर्विस हैं जिस पर आप TV shows और फिल्में देख सकते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी on demand video streaming service देने वाली कंपनी है।
नेटफ्लिक्स की शुरुआत कब और किसने की थी?
Marc Randolph और Reed Hastings ने नेटफ्लिक्स से अपनी शुरुआत 22 साल पहले 1997 में की थी, तब यह केवल subscription base DVD service था जो DVD उपलब्ध करवाता था। 2007 में Netflix ने अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस की शुरुआत की।
आज यह दुनिया की टॉप मीडिया सर्विस प्रदाता और निर्माता कंपनी बन चुका है। इसका मुख्यालय अमेरिका के लॉस एंजिलिस में है।
kya netflix free hai?
नही, इसका सब्सक्रिप्शन लेकर इसमें मौजूद मनोरंजन सामग्री का आनंद लिया जा सकता है।
नेटफ्लिक्स में क्या-क्या देख सकते हैं?
कुछ सालों से इसकी सर्विस भारत में भी मौजूद हो चुकी है। इस पर आप अपनी पसंद की फ़िल्में और टीवी शो, टीवी शी वीडियो और दूसरे वीडियो अपने पसंद के अनुसार देख सकते हैं।
Netflix new movies, Netflix series, TV shows के अलावा Netflix की अपनी netflix.com वेबसाइट है, जिसका उपयोग अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप डेस्कटॉप पर वीडियो देखने के लिए किया जा सकता है।
भारत सहित कई दूसरे देशों में Netflix को सभी तरह की स्क्रीन के लिए मौजूद कराया गया है। टीवी, मोबाइल, लैपटॉप के अलावा इसका android app और ios app भी मौजूद है।
जहा वेबसाइट पर आपको इसका subscription plan खरीदना होगा। वही इस सर्विस को टेलीविजन पर चलाने के लिए अलग से एक एक्सबॉक्स 360 की तरह डिवाइस लगवाना पड़ता है।
इसे भी जरूर पढ़ें: इन 9 iOS 15 iphone setting को तुरंत बदलने की जरुरत है
नेटफ्लिक्स मूवी देखना चाहते हैं? Netflix App Download for Android
How do I download Netflix app on Android: netflix ka kya matlab hai यह तो आप जान ही गए, लेकिन Netflix download कैसे करें?
अगर आप नेटफ्लिक्स का उपयोग करके इस पर मूवी या दूसरी videos देखना चाहते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स डाउनलोड
(netflix app download free) करना है।
Is the Netflix app free to download?
हा, इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता हैं। Netflix free download करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें,
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें।
- उसके बाद “Netflix” टाइप करके सर्च कर ले।
- अब install बटन पर क्लिक करें।
इंस्टॉल क्लिक करते ही Netflix app आपके smartphone download & install हो जाता है। उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Netflix in hindi)
Netflix चलाने के लिए sign up करके account बनाना हैं। उसके बाद से आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ बता रही हूं। Netflix use करने के लिए निम्न स्टेप्स को देखें।
स्टेप 1. नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले आपको Netflix.com वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद try it now पर क्लिक करें।
स्टेप 2. प्लान को सेलेक्ट करें
See the plans बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3. जो भी प्लान आपको सही लगे उसको सेलेक्ट करें
- अपने हिसाब से mobile, basic, standard और premium में से कोई भी एक प्लान सिलेक्ट कर ले।
- उसके बाद continue बटन पर क्लिक कर दें।
Netflix plans के बारे में मैं बता दूं जिससे आपको प्लान चुनने में आसानी हो
Mobile: जिसमें आपको unlimited movies and TV shows देखने को मिल जाएगा, जिसे आप केवल मोबाइल और टेबलेट में ही देख पाएंगे।
Basic: इसमें आपको mobile plan के अलावा लैपटॉप और टीवी पर watch करने की एक्स्ट्रा सर्विस मिल जाती है।
Standard: इसमें HD avilable सेवा दी जा रही है और आप एक साथ 2 स्क्रीन में देखने की सुविधा मिल जाएगी, बाकी सब basic plan जैसा ही होगा।
Premium: इसमें standard plan की सभी सुविधाओं के अलावा ultra HD available और 4 स्क्रीन एक साथ वीडियो देखने की सर्विस मिलती है।
इन सभी के अलावा प्लान में cancel anytime सर्विस भी मिल जाएगी मतलब आप जब चाहे अपना प्लान कैंसिल कर सकते हैं।
आपको अपनी पसंद के अनुसार प्लान सिलेक्ट करना है साथ ही आपको अपने बजट को भी देखना है केवल अपनी जरूरत का ही प्लान सिलेक्ट करें जिससे पैसा बर्बाद ना हो।
स्टेप 4. Netflix account बनाएं
Netflix account kaise banaye: प्लान चुनने के बाद अकाउंट बनाना है मतलब आपको Netflix account बनाना है।
Netflix account create करने के लिए continue बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. Membership Start करने के लिए net flix sign up पर क्लिक करे
अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
उसके बाद continue button पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6. अपना क्रेडिट और डेबिट कार्ड सेटअप करें
आपको अपना पूरा नाम और क्रेडिट या डेबिट कार्ड पूरी डिटेल भरनी है। उसके बाद ही आप Netflix membership शुरू कर सकते हैं।
First name
Last name
Card name
Expiry date
Security code: इसमें अपना CVV code enter करें।
सभी जानकारी भरने के बाद I agree पर टिक कर दें और start membership बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपसे दो तरह के सवाल पूछे जाएंगे
पहले वाले में डिवाइस सिलेक्ट करना है और दूसरे वाले में अपना नाम डालना है, उसके बाद आप continue बटन पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार से netflix your account बना सकते हैं। अब आपने नेटफ्लिक्स पर अकाउंट बना लिया अब केवल आपको इसका इस्तेमाल करना है।
Netflix का उपयोग करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना है और अपनी ईमेल आईडी के साथ में login करना है, अगर आप मोबाइल चला रहे हैं तो अपने फोन में ऐप open करके लॉग इन करें।
उसके बाद आप Netflix TV shows, movies देख सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें: ऐपल वॉच में Add Music – How Do I Manually Add Music to My Apple Watch
Netflix Free Trial or Free Plan
Netflix अपने ऑडियंस के लिए one month free plan का ऑफर देता है लेकिन भारत में अभी ऑफर मौजूद नहीं है। आप इसके about पेज में इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
Netflix free trial भारत में मौजूद नहीं है लेकिन Netflix दुनिया का सबसे बड़ा ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस और भारत में लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
Netflix, Netflix movies, Netflix stock, best movies On Netflix, Bird box Netflix, Netflix sign in, Best shows on Netflix, Netflix India, show netflix इस तरह के लाखों सर्च पाए जाते हैं।
Netflix account share (new movies on net flix शेयर करें)
क्या आप कोई Netflix Movies या Netflix Shows शेयर करना चाहते है? यदि आप फोन या टैबलेट पर Netflix app का उपयोग करते हैं तो आप लगभग किसी भी मैसेजिंग एप का उपयोग करके अपनी पसंद की मूवी और टीवी शोज के लिंक को आसानी से दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर कर सकते हैं।
स्टेप 1. Mobile app का इस्तेमाल करके मूवी या शो netflix share करें।
नेटफ्लिक्स खोलें: मोबाइल डिवाइस में आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच के साथ साथ एंड्रॉयड फोन और टेबलेट भी शामिल होता है।
मूवी या टीवी शो के डिटेल पेज पर नेविगेट करें, जिस वीडियो को आप शेयर करना चाहते हैं: जब आप नेटफ्लिक्स खोलते हैं, तो आपको होम पेज दिखता है जिस पर आपको रिकमेंडेशन मिलता है, आप की लिस्ट और आप जो देख रहे थे वह मिल जाएगा।
आप शो के डिटेल पेज पर आने के लिए उन शो में से किसी एक पर क्लिक कर सकते हैं।
Share Icon पर क्लिक करें: आप इस आइकॉन को टीवी शो या मूवी के समरी के अंदर देख सकते हैं। जब आप आइकन पर क्लिक करते हैं, तो आपको शेयर करने के लिए ऑप्शन की एक लिस्ट दिखा देती है।
एक शेयरिंग मेथड पर क्लिक करें: जब आप मैसेंजर की तरह एक शेयरिंग मेथड पर क्लिक करते हैं, तो वह एक ऐप मैसेज में खुलेगा, जो शो के डिटेल पेज के लिंक को शेयर कर देता है। इसे भेजने के लिए आपको एक कांटेक्ट जोड़ना होता है।
आप copy link पर भी क्लिक कर सकते हैं, ताकि आप कहीं भी लिंक को पोस्ट कर सकें।
स्टेप 2. अपना अकाउंट शेयर करें
नेटफ्लिक्स ऐप खोलें: यदि आप अपने Netflix account में पहले से ही netflix sign है तो आगे बढ़े।
आप अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा 5 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, लेकिन आपके अकाउंट का टाइप यह बताता है कि एक ही समय में कितने प्रोफाइल यूज़र देख पाएंगे।
Netflix account sharing limit
बेसिक अकाउंट (लोवेस्ट लेवल) एक समय में 1 viewer को सपोर्ट करता है। Standard subscription जो एक साथ 2 viewer तक को सपोर्ट कर देता है। Premium subscription 4 viewer को नेटफ्लिक्स देखने देता है।
Add profile पर क्लिक करें: यह प्रोफाइल सिलेक्शन स्क्रीन (जिस पर ऊपर who’s watching लिखा रहता है) पर होगा।
यदि आप लैपटॉप पर Netflix का उपयोग कर रहे हैं और इस ऑप्शन को नहीं देख पा रहे हैं, तो ऊपर दाएं कोने पर अपना प्रोफाइल नाम या फोटो पर क्लिक करें, फिर manage profiles पर क्लिक कर दें।
उस व्यक्ति के लिए netflix profile बनाएं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं: आपके द्वारा बनाए गए प्रोफाइल का अपना कोई भी नाम या प्रोफाइल होना चाहिए, लेकिन इसका उपयोग करने वाला व्यक्ति को आपका नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके Netflix में लॉग इन करना होगा।
यदि आप जिस व्यक्ति के साथ अकाउंट शेयर कर रहे हैं, यदि वह बच्चा है, तो आपके आगे बढ़ने से पहले “kid” के बगल में बॉक्स को चेक कर दें।
आगे बढ़ने से पहले प्रोफाइल बनाने के बारे में जानकारी देख ले।
अपना नेटफ्लिक्स यूजर नेम और पासवर्ड दूसरे व्यक्ति को दें: जब वह व्यक्ति लॉग इन करता है तो वह watch netflix
(movie and TV shows देख) कर सकता है।
यदि आप share netflix subscription किसी को करते हैं और अपना अकाउंट का पासवर्ड देते हैं, तो उन्हे अपनी सभी नेटफ्लिक्स अकाउंट की जानकारी भी मौजूद करवाएंगे।
यदि आप अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर कर देते हैं, तो आप Netflix की बेहतर सर्विस के लिए एक अपग्रेड खरीद सकते हैं, जो एक ही समय में 4 device को स्ट्रीम करने देगा।
इसे भी जरूर पढ़ें: Smartphone के बिना भी चला सकते हैं Samsung Galaxy Watch 4, जाने तरीका
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैसे कैंसिल करें?
इस वेबसाइट पर जाएं, नेटफ्लिक्स कैंसिलेशन पेज पर जाकर cancel streaming plan पर क्लिक करना है इससे आपका सब्सक्रिप्शन तुरंत कैंसिल हो जाता हैं।
आपको कौन सा नेटफ्लिक्स प्लान सबसे बेहतर लगा?
Note – लेटेस्ट टेक न्यूज, गेम, टेक रिव्यू, डिस्काउंट गैजेट पर मिलने वाले डिस्काउंट, टेक टिप्स एंड ट्रिक को पाने के लिए Review Mobile Point से अपडेट रहें।