Home Top Post Telegram Account को कैसे बिना मोबाइल नंबर या सिम कार्ड के Sign...

Telegram Account को कैसे बिना मोबाइल नंबर या सिम कार्ड के Sign Up करें

Telegram privacy ऐसा विषय है जिसको लेकर हर कोई चिंतित रहता है। कई बार हम अपना मोबाईल नंबर पब्लिक नहीं करना चाहते लेकिन telegram या फिर whatsapp पर मजबूरी में कर रहे हैं। लेकिन अब telegram में अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे कमाल के फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक चैट डिलीट, temporary QR code, topic 2.0 और emoji searches लॉन्च किए हैं।

इस फीचर्स के अंदर आप टेलीग्राम पर बिना फोन नंबर या फिर बिना सिम कार्ड के अपना telegram account आसानी से बना कर चला सकेंगे क्योंकि यह वर्जन बहुत ही ज्यादा सुधार के साथ आया है। हालांकि ब्लॉकचेन आधारित fragment platform से खरीदा गया एक anonymous number का उपयोग करके इस नई सुविधा को एक्टिवेट किया जा सकता है।

जैसा की आपने पिछले आर्टिकल में जाना की What is ChatGPT? How Does ChatGPT Work? [Full Guide], आज आपकी जानकारी के लिए बता दें कि telegram messenger app दुनिया के top 5 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन चुका है। इसीलिए समय-समय पर अपने वर्जन में सुधार करके नया telegram update करता रहता है इस बार बहुत ही अमेजिंग फीचर्स के साथ नया वर्जन लॉन्च किया है।

इतना ही नहीं इस फीचर्स के साथ टेलीग्राम में और भी कई मजेदार फीचर्स लॉन्च किए हैं जिसको आप एक-एक करके नीचे विस्तृत मे जानने वाले हैं।

How To Use The Telegram App?

जाहिर सी बात है कि आपको पता होगा telegram app क्या है लेकिन इसको इस्तेमाल कैसे करते हैं। टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल study के लिए, फिल्म देखने के लिए, फिल्म को डाउनलोड करने के लिए, म्यूजिक को डाउनलोड करने के लिए, वीडियो या कोई भी फाइल शेयर करने के लिए हजारों लोगों से कांटेक्ट किया जा सकता है।

इसमें आपको अच्छा खासा स्टोरेज मिल जाता है और आप इसे अपनी कमाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लाखों लोग टेलीग्राम से affiliate program (किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाने पर कमीशन मिलता है) चलाते हैं। जिससे उन्हें अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

कई लोग टेलीग्राम को मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके प्रोडक्ट केवल एक क्लिक से हजारों लोग के पास बिना कोई खर्च किए पहुच जाते हैं। टेलीग्राम में कई ऐसे secret features मौजूद है जो आपकी कमाई का रास्ता खोज सकते हैं और यकीन मानिए इससे हजारों लाखों लोग बिना कोई पैसा खर्च किए कमा भीं रहे है।

अगर आपने टेलीग्राम को अच्छे से समझ लिया तो आप whatsapp चलाना छोड़ देंगे। टेलीग्राम एक बना बनाया प्लेटफार्म है जिस पर आपको हजारों की संख्या में लोग मिल सकते हैं।

आपके काम की दूसरी जानकारी:

Download BGMI APK 2.2 Latest Version [Battleground Mobile India]

4 Best Free Movie Download Sites For Mobile [New Movies]

Telegram Account Without Sim

पहले टेलीग्राम पर साइन अप करने के लिए सिम कार्ड जरूरी था। टेलीग्राम में यूजर्स अपने फोन नंबर को प्राइवेट रख सकते हैं और अब इस नए अपडेट के साथ आप बिना सिम कार्ड के ही टेलीग्राम पर साइन अप करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं या फिर लॉगइन कर सकते है।

इसके अलावा, fragment प्लेटफार्म पर blockchain powered anonymous number प्रोवाइड किए जाएंगे जिसको इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि कैसे anonymous number को fragment से खरीदें और अकाउंट क्रिएट करें।

How To Buy Usernames And Anonymous Number On Fragment

  • सबसे पहले ऑफिशियल फ्रेगमेंट वेबसाइट पर जाएं सर्च करें या फिर anonymous number सिलेक्ट करें।
buy and sell an anonymous number
  • उसके बाद anonymous number के लिए कोई भी bid तय करें शुरुआत 9 TON होता है ($17)
  • उसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा जो बहुत जरूरी है।

तो खरीदारी खत्म करने की बाद टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे क्रिएट करना है उसके लिए नीचे बताया गए स्टेप्स को देखें।

Note- TON का मतलब (The Open Network) एक टेलीग्राम का ऑफिशियल टोकन है हाल फिलहाल में TON टोकन को इस्तेमाल करके टेलीग्राम यूजरनेम को बेचने के लिए फ्रेगमेंट को इस्तेमाल करना शुरू किए है जिससे fragment पेमेंट लेता है। फ्रेगमेंट प्लेटफार्म टेलीग्राम के मालिक पावेल ब्यूरो द्वारा स्थापित एक मंच है।

यह fast, secure और application और उनकी सर्विस को ध्यान रखके तैयार किया गया है।

How To Telegram Register/ Sign Up Without a Phone Number

  • Telegram app का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के लिए google play store या फिर apple app store पर जाएं और वहां से इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल होने के बाद open telegram और ‘Get Started’ बटन पर क्लिक करें।
  • Fragment से जो भी anonymous number को खरीदा है उसे वहां पर डालें।
enter the anonymous number on the telegram app
  • डालने के बाद एक OTP आपकी एक फ्रेगमेंट प्लेटफार्म पर भेजा जाएगा।
  • ओटीपी को प्रोवाइड करें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।
  • उसके बाद आपका काम हो गया, बिना सिम कार्ड के आपका नया टेलीग्राम अकाउंट शुरू हो चुका है और आप आगे अपना काम टेलीग्राम से कर सकते हैं।

Aggressive Anti Spam

अगला फीचर्स यह है कि अब आप aggressive anti spam को किसी ग्रुप के लिए ऑन कर सकते हैं यह फिर जैसे ही इनेबल होगा मैसेज मे स्पैम का पता लगाना शुरु कर देगा और स्पैम मैसेज को हटा देगा।

Auto Delete

  • अब आपका मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा लेकिन कितने दिन पर ऑटोमेटिक डिलीट होगा इसका decision आप लेंगे। इस सेटिंग को करने के लिए,
  • आप किसी भी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • फिर सब से दाएं कोने में दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑटो डिलीट का ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करें उसके बाद आपको एक समय तय करना है एक दिन, एक हफ्ता, एक महीना और इस तरह का हो सकता है।
  • और जो भी समय आप तय करेंगे उसको इनेबल कर दें।
  • इनेबल करने से चैट के सभी मैसेज उस तय समय पर अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे।

साल 2013 में टेलीग्राम ने whatsapp का delete for everyone फीचर के जैसे self destructing message फीचर लॉन्च किया था।

Temporary QR Code

अगर आपका यूजरनेम टेलीग्राम पर नहीं है और आप किसी से अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहते या फिर पब्लिश नहीं करना चाहते तो आप एक अस्थाई qr code जनरेट कर सकते हैं और इस कोड को स्कैन किया जा सकता है लोग code को स्कैन करेंगे और आपको तुरंत कांटेक्ट लिस्ट में जोड़ लेंगे।

Emoji Searches

इसमें आप बहुत ही cute emojis नया देख सकते हैं। कुछ भीं मैसेज टाइप कीजिए और ऊपर emojis का सुझाव देने लगता है। इसके लिए,
इन emoji panel को खोलें और अपने मैसेज टाइप करते वक्त animated emojis आपके सामने आए उसको देख कर आप भेज सकते हैं।

Emoji panel में हर तरह के स्टीकर मजेदार तरीके से आए हुए हैं इसे देखने में काफी मजा आता है वह बहुत ही कमाल के एनीमेटेड है। इसमें flag, जानवर, फुल, खाना हर तरह के स्टीकर आपको मिल जाएंगे।

अगर emoji keyboard नहीं आ रहा है तो आप टेलीग्राम के ट्रांसलेशन प्लेटफार्म पर जाकर वहां से सुझाव ले सकते हैं।
और टेलीग्राम ने यह वादा किया है कि अपने आने वाले नए telegram update में इससे भी कमाल के emojis लेकर आने वाले हैं।

Create Telegram Account On PC On Telegram Web

मैंने अभी आपको ऊपर बताया कि बिना सिम कार्ड के भी अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है लेकिन उसमें आपको थोड़ा सा पैसा लगाना पड़ेगा। अगर आप फ्री में telegram web app पर phone number के साथ laptop और PC पर क्रिएट करना चाहते हैं तो आगे की जानकारी आपके लिए है।

Telegram एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसको स्मार्टफोन के साथ-साथ laptop और PC पर भी चलाया जा सकता है। यह तुरंत मैसेज भेजने के लिए काफी ज्यादा famous है और यह लोगों से सेकंड में कांटेक्ट करता है।

Telegram ने telegram app स्मार्टफोन के लिए काफी ज्यादा फीचर्स लाए हैं लेकिन उसके साथ ही telegram app for pc/laptop भी बेहतरीन फीचर्स के साथ है और आगे जो मैं laptop और PC पर अकाउंट क्रिएट करने का तरीका बताने जा रही हूं वह window और Mac OS दोनों के लिए ही है।

  • सबसे पहले सर्च इंजन में telegram messenger टाइप करके सर्च करें और telegram web के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं telegram website www.telegram.org है।
  • जैसे ही आप उसके होम पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आप देख सकते हैं कि हर तरह की डिवाइस पर टेलीग्राम अकाउंट बनाया किया जा सकता है।
  • यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा Telegram For PC/MAC/Linux और बगल में Telegram For MAC OS दीया रहेगा।
  • आपका जिस टाइप का भी laptop है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे जहां पर टेलीग्राम डेस्कटॉप दीया रहेगा।
  • वहां पर आपको Get Telegram For Windows पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही डाउनलोडिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
download telegram on pc

यहां पर आपको कुछ दिशा निर्देश को फॉलो करना है।

install telegram on pc

रजिस्टर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा और वहां से आपको वेरीफाई करना है। जैसे ही आप ओटीपी वेरीफाई करते हैं आपका पीसी पर टेलीग्राम अकाउंट तैयार हो चुका है।

अब आपको जो भी काम करना है आप अपने laptop और PC पर बेझिझक कर सकते हैं।

Conclusion

Telegram messenger app एक सुरक्षित और फास्ट सर्विस देने वाला ऐप है जिसमें हर रोज नए अपडेट आते रहते हैं। अगर आप भी बिना फोन नंबर या सिम कार्ड के टेलीग्राम को चलाना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका मिला है और पैसे भी बहुत ज्यादा नहीं है जिसे हम दे ना सके। यह केवल one time खरीददारी है बार-बार आपको इसमें पेमेंट नहीं करना है।

उम्मीद करती हूं ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। बाकी आपको टेलीग्राम में और क्या जानना है कमेंट बॉक्स में हमें सुझाव दे सकते हैं।

Note- यहां पर हम आपको टेलीग्राम से जुड़ा नया नया अपडेट बताते रहेंगे, तो हर तरह के application की जानकारी के लिए Review Mobile Point से जुड़े रहे।

10 COMMENTS

  1. May I simply say what a comfort to discover somebody who genuinely knows what they are talking about over the internet. You actually understand how to bring a problem to light and make it important. More people ought to check this out and understand this side of the story. I cant believe you arent more popular because you surely possess the gift.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here