Home Tech & Gadget Review Can I Watch Netflix For Free With A VPN?

Can I Watch Netflix For Free With A VPN? [Complete Guide In Hindi]

Netflix, Amazon, Sony LIV, Zee 5, Hotstar लीचड़ पूछड़ सब फ्री मिलेगा। बस आप गूगल पर टाइप कीजिए कि How Can I Watch Netflix For Free With A VPN? तुरंत बहुत सारी वेबसाइट चीख चीख के अपनी तरफ बुलाएगी कि हम फ्री देंगे और यकीन मानिए ये दे भी देंगे। लेकिन ले मत लेना पूछो क्यों?

नहीं पूछोगे फिर भीं बताऊंगी। सभी देशों में Netflix, Amazon, Hotstar इन वेबसाइट को लोग बहुत मन से देखते हैं लेकिन सबको सस्ता माल चाहिए और फ्री मिल जाए तो क्या बात क्या बात!

लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप चोर और ठगों के पास पहुंच जाओ। इन सभी वेबसाइट को फ्री में देखना illegal होता है। भारत में नहीं है।

यहां पर तो किसी लड़की का पर्स छीन कर भाग जाओ तो वह भी illegal नहीं है, लेकिन illegal से ज्यादा खतरनाक है।

जब आप इस तरह की फ्री वेबसाइट या ऐप इस्तेमाल करते हैं तो यह स्क्रीन रिकॉर्ड करती हैं इस पर आपको मैलवेयर मिलेगा जो आपके डाटा (बैंक अकाउंट, फोन कुकीज etc) को चुरा ले जाएगा और आपके विरुद्ध काम करेगा।

क्योंकि यह किसी भी तरह की प्राइवेसी पॉलिसी, सरकार की परमिशन कुछ भी नहीं लेकर रखती है और इस तरह की वेबसाइट पर सरकार कभी भी एक्शन ले लेती है जिसमें आप भी फस सकते हैं

और वही जो main Netflix, Amazon जैसी वेबसाइट होती है वह सरकार से सभी तरह की परमिशन ली रहती है जैसे कॉपीराइट, प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट, सुरक्षित डाटा। और अगर आप के साथ आगे कोई परेशानी हो भी गई तो सब साथ खड़े रहते हैं।

नेटफ्लिक्स या दूसरी मनोरंजन वेबसाइट आपको फ्री तो नहीं मिल सकता लेकिन VPN की मदद से आपके देश में ban फिल्म या show या गेम को जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपने नेटफ्लिक्स पर देखा होगा बहुत सारे ऐसे movie, show हैं जिसको आप अपने देश में नही देख सकते क्योंकि वह वीडियो आपको allowed नहीं करते और वही movie, show दूसरे देश मे दिखाया जा रहा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सर्वर को पता चल जाता है कि आप किस जगह से बैठकर क्या सर्च कर रहे हैं उसके बाद आपको ब्लॉक कर देते हैं क्योंकि आप उस particular country में नहीं रहते। यही वह जगह है जहां पर vpn काम में आता है।

आप vpn की मदद से घर के कोने में बैठ के किसी भी देश की फिल्म, shows कुछ भी देख सकते हैं और वे आपको ब्लॉक भी नहीं कर पाएंगे।

आपके काम की दूसरी जानकारी:

Telegram Account को कैसे बिना मोबाइल नंबर या सिम कार्ड के Sign Up करें

What is ChatGPT? How Does ChatGPT Work? [Full Guide]

What is VPN (VPN Kya Hai)

VPN server provide on Netflix

VPN का मतलब “virtual private network” है।

VPN का साधारण सा मतलब है कि आप घर के किसी कोने में बैठे हैं और कहीं दूर देश में VPN server है एक बार जब आप उस vpn server से कनेक्ट हो जाते हैं तो आपके और उस सरवर के बीच में जो भी कनेक्शन होता है वह इंक्रिप्टेड होता है।

ना हीं isp ना ही गवर्नमेंट को पता चल पाता है की आपकी लोकेशन क्या है, आप क्या बात कर रहे हैं।

उसके बाद जब Netflix restriction वीडियो को देखते हैं (जो आपके देश में बैन हैं) वह वीडियो यही समझता है कि आप उसी देश के हैं और उसके बाद बिना किसी रोक-टोक के वीडियो चलने लगता है। आप अपने देश के अलावा दुनिया के किसी भी देश का वीडियो, वेबसाइट्स, गेम्स अपने घर में ही बैठकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोई भी वीडियो या गेम्स अगर आपके देश में ब्लॉक है तो आप उसे भी इस्तेमाल सकते हैं।

What Does VPN Stand For / What is VPN Used For?

उदाहरण से समझते हैं, अगर आपने अपने घर में इंटरनेट कनेक्शन लगाया है चाहे राउटर है या फिर मॉर्डम या फिर आपके मोबाइल में ही नेट पैक है और उसके अलावा आपके घर में मोबाइल है, स्मार्ट टीवी है, और लैपटॉप है और आप अपने मोबाइल से स्मार्ट टीवी पर कुछ भेज रहे हैं या फिर मोबाइल से लैपटॉप पर ही कुछ भेज रहे हैं तो यहां पर जो नेटवर्क है वह internal है। तब इसका बाहरी दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं है।

लेकिन मान लीजिए आप यहां आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह आर्टिकल wordpress पर saved है तो इसका कनेक्शन भारत से हो सकता है अमेरिका से या फिर दुनिया के किसी भी देश से हो सकता है, तो इस आर्टिकल पर आने के लिए आपने अपना कीवर्ड गूगल पर टाइप किया और इस वेबसाइट तक पहुंचे।

यह ब्लॉग चाहे कोई भी ब्लॉग जिस सरवर पर save होगी वहां पर आपके राउटर के द्वारा रिक्वेस्ट की जाएगी और उसके बाद सर्वर आपको रिजल्ट दिखाता है। इंटरनेट से जुड़ा सभी डिवाइस हर प्लेटफार्म चाहे जो भी है कुछ भी, सब का एक ip address होता है और उसी एड्रेस पर इंटरनेट का काम होता है।

तो इसी ip address से सर्वर पर रिक्वेस्ट जाता है और आप जो भी देखना चाहते हैं वह आपके सामने आ जाता है।

What types vpn

यहां आपको तीन तरह के VPN मिलते हैं।

Remote access VPN:

यह कुछ ऐसा है कि अगर आप work from home काम कर रहे है और अपने ऑफिस के नेटवर्क से घर बैठकर इंटरनेट से कनेक्ट करना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट रहता है।

Site To Site VPN:

यह entrepreneur के लिए है जिसकी कंपनी के बहुत सारे branches हैं और पब्लिक नेटवर्क के साथ एक साथ सभी branches से कम्युनिकेट करना है और फाइल या रिसोर्सेज शेयर करने हैं।

Client To Site VPN मे,

इंटरनेट से क्लाइंट नेटवर्क और उसके संसाधनों की सुरक्षा को बनाए रखते हुए सर्वर से कनेक्ट करके एक कॉर्पोरेट नेटवर्क या LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) तक पहुंच सकते हैं।

Expert Favorite Vpn

VPN's comparison

यहां पर आपको बहुत तरह के vpn app मिल जाएंगे जो बहुत ही अच्छे फीचर्स ऑफर करते हैं और हाई लेवल सिक्योरिटी देते हैं।

इनमें से कुछ ExpressVPN, NordVPN, Surf Shark, CyberGhost VPN, IPVanish, and Hotspot Shield है। इन सभी की सर्विसेस बेस्ट है जबरदस्त स्पीड मिलती है और इसमें कुछ एडवांस फीचर्स मिलते हैं जैसे military grade encryption और इनके स्पीड में कभी भी रुकावट नहीं आती है (no log policy है)

यह आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है कि आप कौन सी vpn app को अपने लिए चुनते हैं। Expressvpn के 94 देशों में 3000 से भी ज्यादा सरवर हैं और nord vpn आपके ऑनलाइन एक्टिविटी को छिपाकर रखने और सुरक्षित रखने के लिए डबल डाटा इंक्रिप्शन प्रोवाइड करता है।

ऐसे ही hotspot shield और cyberghost भी दोनों काफी ज्यादा दूसरे देशों में फेमस है।

इसमें भी आपको बहुत तरह के बोनस मिलते हैं फ्री ट्रायल, प्रीमियम मिल जाते हैं। और अगर आप मेरे दिए गए code से खरीदते है तो आपको up to 50% extra discount मिलेगा। लेकीन यह लिमिटेड ऑफर है। 2 दिन के बाद यह ऑफर खत्म हो जाएगा।

इनमें से कोई भी vpn इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें;

  • Money back guarantee
  • Good customer support
  • No log policy

तो अब सवाल आता है कि क्या हम फ्री में vpn को इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है हां! बिल्कुल इस्तेमाल कर सकते हैं। Play store पर बहुत सारी free और paid दोनों तरह की vpn मौजूद है।

इंटरनेट पर आपको लाखों लोग मिल जाएंगे जो फ्री में vpn इस्तेमाल करने की ट्रिक और वेबसाइट बता देंगे जिसे आसानी से इस्तेमाल करके आप फ्री में ही Netflix या amazon या फिर किसी भी वेबसाईट पर दुनिया का सभी show देख सकते हैं।

लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। free vpn इस्तेमाल करने से पहले इससे होने वाले नुकसान को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

Free VPN के नुकसान

data hacked through free vpn
  • जो भी free vpn सर्विस प्रोवाइडर है हो सकता है वह आपके सभी डाटा को ट्रैक करें कि आप क्या-क्या सर्च कर रहे हैं क्या-क्या चीजें देखने हैं और यहां तक कि अगर आप ऑनलाइन खरीददारी करते हैं और पेमेंट के लिए क्रेडिट डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसके सारे नंबर भी ट्रैक हो सकते हैं क्योंकि ऐसे वेबसाइट की कोई गारंटी नहीं होती उनके पास आपका आईपी एड्रेस है।
  • Free vpn की नेटवर्क स्पीड ज्यादातर धीमी रहती है।
  • इनके कस्टमर सर्विस भी कुछ ख़ास नही होते, किसी भी तरह की मदद लेने के लिए आपको काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी।
  • आपको गवर्नमेंट भी इस तरह की वेबसाइट पर नजर रखती है।
  • Open WiFi network के द्वारा भी आपके डाटा को बहुत आसानी से चुरा सकते हैं।
  • आपकी प्राइवेसी को आप से छीन सकते हैं।
  • Free vpn प्रोवाइड करने वाले एक्सपर्ट नहीं होते और ना ही इनको प्रोफेशनलिस्ट में गिना जाता है।

(कलयुग में चिप्स में मिलने वाला हवा भी फ्री में नहीं मिलता)

Paid VPN के फायदे

paid VPN secure data
  • Paid vpn मे आपको सुरक्षा मिलती है कि कोई भी आपकी डाटा, पासवर्ड या फिर जरूरी जानकारियों को चुरा नहीं सकता, कोई नजर नहीं रख सकता।
  • इसमें आपको स्पीड से लेकर हर चीज अच्छा मिलता है, monthly low plan मिलते है, डाटा हिसाब से मिलते हैं।
  • अगर आप बाहर यात्रा कर रहे हैं उदाहरण के लिए अगर आप चाइना में यात्रा कर रहे हैं वहां पर आप facebook नहीं चला सकते। लेकिन अगर आपने vpn में लॉगिन किया है तो चाइना में भी बैठकर किसी भी device से facebook देख सकते हैं।
  • कस्टमर सर्विस काफी अच्छी होती हैं, किसी भी तरह की मदद आसानी से मिल जाती हैं।

How To Change Country On Netflix

Nordvpn को इनस्टॉल और सेटअप करने का प्रोसेस और नेटफ्लिक्स से कनेक्ट करने के लिए वीडियो को पूरा देखे

VPN को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। नेटफ्लिक्स पर किसी भी कंट्री को कैसे सही तरीके से बदला जाए इसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं यहां मैंने विस्तार में सब कुछ बताया है।

आप इसके लिए ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। हर VPN के ऐप आते हैं बस ऐप इंस्टॉल कीजिए और वह अपने आप से सारी बेसिक सेटिंग कर देगी।

उसके बाद आप अपने VPN से अच्छे से खुलेआम जैसे चाहे वैसे, जहां से भी चाहे, जब से चाहे इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

What VPN Location Should I Use For Netflix?

यह आपके कंटेंट पर निर्भर करता है कि आप किस देश का वीडियो (शो, फिल्म) देखना चाहते हैं। जिस भी देश का वीडियो देखना चाहते हैं उस जगह पर अपना लोकेशन vpn की मदद से बदल सकते हैं।

Conclusion

VPN ना केवल फिल्म या show देखने के काम में आता है बल्कि इंटरनेशनल गेम खेलने या फिर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट करने के भी काम में आता है। इसके अलावा सुरक्षा का एक बॉर्डर देता है जिसमें आपका डाटा सुरक्षित रहता है।

मुझे उम्मीद है आपको एक सही जानकारी मिली होगी अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद नहीं आई है तो क्यों पसंद नहीं आई है इसे भी बताना ना भूलें। आगे हम इसमें सुधार करेंगे।

Note- यहां पर हम आपके लिए नए-नए VPN Discount Code लाते रहेंगे, तो offer पाने के लिए Review Mobile Point से जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here