ChatGpt For SEO Tricks: आज यहां पर Chatgpt का इस्तेमाल 5 प्रोफेशनल SEO तरीके को करके अपने blog पर कम समय में high traffic ला सकेंगे और इससे आपको गूगल का गुस्सा भी नहीं झेलना पड़ेगा। और साथ में मै आपको फेमस ब्लॉगर का सीक्रेट भी बताउंगी की कैसे खुद का SEO करने के साथ अपने competitior का भी seo जान लेते है जिससे उनके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है।
Chatgpt का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह है जिस पर केवल सेंड करने का ऑप्शन दिया है लेकिन सब कुछ सामने दिख जाएगा तो मैं किस लिए हूं।
चैट विंडो नॉर्मल व्हाट्सएप जैसी विंडो नहीं है। इस चैट सिस्टम में आपको जो जवाब मिलता है वह AI सिस्टम के द्वारा मिल रहा है।
AI सिस्टम एक कोड होता है जो दिशा निर्देश के आधार पर काम करता है। यहां पर आपको कोई ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन आप chatgpt को मेरे बताए गए तरीकों से Seo के काम में ला सकते हैं।
सबसे पहले मैं आपको बताऊंगी कस्टमाइजेशन के ऑप्शन उसके बाद हम use of seo पर बात करेंगे। आप जो मैसेज chatgpt पर करते हैं उसे कहते हैं prompt और इस prompt को अच्छे से कस्टमाइज करके आप चैट जीपीटी से अच्छा काम निकलवा सकते हैं।
Chatgpt क्या है यह कैसे काम करता है (What is ChatGPT? How Does ChatGPT Work? [Full Guide]) इसके बारे में पुरे विस्तार से मैंने बताया है, ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े
ChatGPT For SEO का Prompt कैसे तैयार करे?
आपको chatgpt मे 3 input देने होंगे।
What it is: Gpt ने बहुत सारा डाटा consume किया है उसने शायरी वाली वेबसाइट भी पढ़ रखी है, डॉक्टरी की वेबसाइट पढ़ रखी है तो आपके सवाल का जवाब कौन देगा? कोई शायर देगा या कोई डॉक्टर देगा।
सबसे पहले आपको chatgpt को बताना है कि उसे किस तरह जवाब देना है।
Your Contribution: Gpt को क्या प्रोवाइड करेंगे? जो भी आप chatgpt को देना चाहते हैं तो आप भी अपनी तरफ से कुछ इनपुट देंगे जैसे; किसी व्यक्ति का नाम, कोई लोकेशन, कोई फाइल का नाम, वीडियो का लिंक, या फिर कोई url. वह आप बताएंगे।
Your Expectations: आप chatgpt से रिजल्ट में क्या चाहते हैं ट्रांसलेशन चाहते हैं, समरी चाहते हैं, आर्टिकल चाहते हैं, analysis चाहते हैं अब जो भी चाहते हैं वो chatgpt को बताएंगे ताकि रिजल्ट में आपको वहीं मिले।
इन तीनों का उदाहरण आगे समझाने जा रही हूं जिससे आपको पूरी तरह से समझ आ जाएगा।
आपके काम की दूसरी जानकारी:
Can I Watch Netflix For Free With A VPN? [Complete Guide In Hindi]
Increase Website Ranking With These 5 Best SEO Trick
मैं आपको अपने कंप्यूटर से स्क्रीनशॉट दिखाऊंगी जिससे आपको सब कुछ समझ में आएगा। जैसा कि मैंने अभी बताया 5 SEO टास्क को chatgpt के द्वारा करेंगे।
- Meta title/description
- Schema data: इसमें बहुत सारे टेक्निकल टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन चैट जीपीटी की मदद से केवल अपने वेबसाइट का url देकर schema data प्राप्त कर सकते हैं।
- Keyword research: अच्छे कीवर्ड पाने के लिए बहुत सारे paid tool का इस्तेमाल करते हैं लेकिन chatgpt की मदद से फ्री में ही कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
- Keyword intent: इसका मतलब हुआ की सर्च करने का मकसद क्या है।
- Keyword clustering
एक-एक करके इन सभी टास्क को शुरू करते हैं सबसे पहले आता है;
Meta title/description कैसे जनरेट करें?
सबसे पहले आपको chatgpt के UI (वेबसाइट) खोलना है। जैसा कि मैंने बताया कि आपको 3 step में prompt को customize करना है।
वहा आपको लिखना है act as a SEO content writer, मतलब chatgpt कंटेंट राइटर की तरह व्यवहार करें ना कि दूसरे फील्ड के एक्सपर्ट की तरह। और आगे की लाइन नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। आपको भीं वैसे ही लिखना है।
तो मैंने यहां पर seo content writer का रोल सेट कर दिया और मैंने बता दिया कि मुझे क्या चाहिए, चैट जीपीटी को 2 लाइन का meta description बनाना होगा। उसके बाद चैट जीपीटी कंफर्म करता है कि वह आपकी मदद करेगा।
उसके बाद आपको हर बार दिशा निर्देश को बताने की जरूरत नहीं है। मैंने केवल दूसरे न्यूज वेबसाइट से आर्टिकल कॉपी किया और यहां लाकर पेस्ट कर दिया और चैट जीपीटी का सीधा 2 लाइन में meta description का जवाब आया।
उसके बाद मैंने meta title के लिए दूसरा आर्टिकल पेस्ट किया और उसके नीचे ChatGPT ने तुरंत मुझे meta title 5 से 6 शब्द में दे दिया, ठीक इसी प्रकार meta title के लिए भी लिखना है जैसा नीचे दिखाया गया है।
Schema data को कैसे जनरेट करें?
Schema data कई प्रकार के होते हैं इसमें एक बहुत लंबा और टेक्निकल होता है, वह है product schema data
Product type के schema data में बहुत सारे ऑप्शन होते हैं बहुत सारी जानकारियों को उसमे देना होता है। बहुत सारे ऐसे plugins वर्डप्रेस में आते हैं जो अपने आप सब कुछ प्रोडक्ट टाइप स्कीमा डाटा में भर देते हैं।
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर नहीं बनी है या फिर आप किसी तरह का plugins इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके स्कीमा डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको कुछ ऐसा लिखना है।
जिसको मैंने मार्क किया है वह एक कोड है जिसको schema data समझता है। यहां पर मैंने अपना इनपुट प्रोवाइड कर दिया कि मैं प्रोडक्ट के पेज को समझती हूं और चैट जीपीटी को प्रोडक्ट के हिसाब से ही schema data बनाना है।
जैसे ही आप यह तीन लाइन भेजते हैं, ChatGPT की तरफ से जवाब आता है कि वह इसे करेगा।
उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट पेज का url दे, मैंने यहां पर अमेजॉन के प्रोडक्ट पेज का url दिया है। उसके बाद तुरंत ChatGPT स्कीमा डाटा प्रोवाइड कर देता है। (प्रोडक्ट का नाम, टाइप, प्राइज, इमेज, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन और साथ में ऑफर्स की जानकारी, रेटिंग सब कुछ अपने सामने आ जाता है।)
इस तरह आप किसी भी तरह की स्कीमा डाटा को chatgpt की मदद से जनरेट कर सकते हैं। बस url कॉपी करें और यहां लाकर पेस्ट कर दें आपका स्कीमा डाटा तैयार हो जाएगा।
ChatGPT For SEO Keyword research कैसे करें?
यहां पर हम Keyword Research with ChatGPT टूल की तरह इस्तेमाल करेंगे। यहां आप कुछ ऐसे लिखेंगे
इसका मतलब है कि मैं कीवर्ड रिसर्च का रोल सेट कर रही हूं और मैं उसे एक seed keyword दूंगी और chatgpt को एक साथ बहुत सारी चीजें प्रोवाइड करने को बोल रही हूं जैसे- 10 long tail keyword, दिल्ली शहर के लिए, कोलकाता शहर के लिए और चेन्नई शहर के लिए कमर्शियल कीवर्ड।
और साथ ही में मैं बता रही हूं कि जो भी seed keyword दूंगी उस पर chatgpt को 10 long tail keyword मुझे देना है।
ChatGPT का कन्फर्मेशन आएगा। उसके बाद मैंने seed keyword प्रोवाइड कर दिया “Dentist”
Chatgpt ने तुरंत 10 long-tail डेंटिस्ट keyword मुझे प्रोवाइड किए और साथ में 10 long tail keyword शहरों के हिसाब से भी दिए।
तो ऐसे आप चैट जीपीटी को कीवर्ड रिसर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सारे keyword मैंने कमर्शियल के हिसाब से निकाले हैं।
अगर आपको इनफॉरमेशनल (जिस पर आप आर्टिकल लिख सकें, गाइड कर सकें) वैसे keyword निकालने हैं तो आपको कुछ इस प्रकार लिखना है।
इसका मतलब है कि आपने अपना रोल सेट कर दिया की आप कीवर्ड रिसर्च करके दे रहे हैं और वहां से chatgpt को dentist service जैसे खराब कीवर्ड को निकालना है और बदले में इनफॉरमेशनल कीवर्ड बनाना है।
इतना करने के बाद चैट जीपीटी आपको कन्फर्मेशन भेजेगा मतलब वह करने को तैयार है। उसके बाद मैंने गूगल कीवर्ड प्लानर से कीवर्ड को निकालकर यहां पर पेस्ट कर दिया।
जैसे ही मैंने एंटर बटन दबाया मुझे सारे इंफॉर्मेशन कीवर्ड सामने मिल गए। यह कुछ 500 से ऊपर होंगे।
तो अभी तक हमने keyword intent के आधार पर long tail कीवर्ड खोजना, कॉमर्शियल और इनफॉर्मेशनल कीवर्ड खोजने का काम कर लिया है।
Keyword clustering कैसे करें?
Keyword clustering एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका seo मे निभाता है। क्लस्टरिंग की मदद से आप पेज की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं, बहुत सारे छोटे छोटे कीवर्ड को एक पेज पर टारगेट कर सकते है। उसके लिए हम कुछ ऐसे लिखेंगे।
इसका मतलब है कि हमने कीवर्ड क्लस्टरिंग का रोल सेट किया है और मैं यहां पर कीवर्ड की कुछ लिस्ट दूंगी उसके आधार पर chatgpt को analysis करना है और सभी कीवर्ड्स को ग्रुप में बांट देना है।
उसके बाद keyword को पेस्ट किया जो मैंने कीवर्ड रिसर्च के टाइम कॉपी किया था और 1 सेकंड में चैट जीपीटी कीवर्ड क्लस्ट करके दे देता है दो भाग में बांट देता है।
पहला ग्रुप है- डेंटिस्ट सर्विस प्रोवाइडर
दूसरा ग्रुप है- डेंटल प्रोसीजर और ट्रीटमेंट
ChatGPT को हम अगर सबसे अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं तो वह है कीवर्ड रिसर्च। चाहे long-tail keyword निकालना हो, चाहे कोई मुश्किल कीवर्ड निकालना हो, चाहे कीवर्ड का analysis करना या फिर keyword clust करना।
यह सभी काम हम chatgpt की मदद से बहुत आसानी से कर सकते हैं।
Blog Par Traffic Kaise Laye? (मेरा Secret)
आपने एक मेटा टाइटल/डिस्क्रिप्शन, स्कीमा डाटा, कीवर्ड सर्च करके आर्टिकल तैयार कर लिया और उसे पब्लिश कर दिया, तो क्या इसे ट्रैफिक आ जाएगी?
बिल्कुल भी नहीं! क्योंकि यही तरीका और भी लोग अपनाएंगे। मान लीजिए इस पोस्ट को 500 लोग पढ़ते हैं और 500 लोगों ने भी यही तरीका अपनाया, तो आपका पोस्ट अलग कैसे हुआ और आपके पोस्ट पर ट्रैफिक कैसे आएगा?
Competitor को रीसर्च करें
इसके लिए आपको अपने competitor से दो कदम आगे रहना होगा और अपना खुद का कुछ अलग seo करना होगा। जैसे; competitor के वेबसाइट को रिसर्च करे कि उनका डोमेन (डोमेन का ऑनलाइन प्रेजेंटेशन कैसा है, सर्च रैंकिंग कैसी है, सर्च ऑर्गेनिक होता है या paid होता है, ऑर्गेनिक कीवर्ड इस्तेमाल होता है या paid keyword इस्तेमाल होता है, backlink कैसा है, टेक्स्ट और इमेज का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है, landing page कैसे हैं, etc) कैसा है।
Traffic analytics, ऑर्गेनिक रिसर्च कितना है, कीवर्ड और बैकलिंक गैप कितना है।
High Volume Traffic Keyword जानें
आपने जो chatgpt से कीवर्ड निकाला है आपको उसका भी ओवरव्यू करना होगा। उसकी difficulty देखनी होगी कि क्या आप उन keywords पर रैंक कर भी पाएंगे, उन keywords पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कितना है।
कम लेकीन Quality वाले Backlink बनाएं
आर्टिकल पोस्ट करने के बाद आपको बहुत ज्यादा नहीं लेकीन एक क्वालिटी वाली backlink बनानी होगी जो आपको आपके competitor से ऊपर करें। आपने जो बैकलिंक बनाया है उसका क्या रिजल्ट आ रहा है उसको ऑडिट करना होगा। क्वॉलिटी बैकलिंक कैसे करनी है वह जानना होगा।
Search Rankings को ट्रैक करें
पोस्ट करने के बाद उस पर किस तरह के सर्च हो रहे हैं उसको ट्रैक करना है जिससे अगर उस में कुछ सुधार किया जा सके तो आगे हम सुधार भी कर सकते हैं।
On Page और Technical Seo
अपने पूरे वेबसाइट पर on page और technical seo करना है। अभी वेबसाइट में क्या-क्या प्रॉब्लम चल रही है उसको improve seo करके फिक्स करना है। आपका जो भी कंटेंट है वह कितना search engine optimized है उसे चेक करना है उन सभी को मैनेज करना है।
यह सभी चीजों को पूरा करने के बाद आप अपने competitor से आगे रह सकते हैं और आपका आर्टिकल नंबर वन पर रैंक ही नहीं होगा बल्कि ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। लेकिन यह सभी चीजें कैसे होगा?
मैं आपसे अपना फेवरेट टूल शेयर कर रही हूं जिसकी मदद से मैं अपने सभी आर्टिकल पर काम करती हूं और अपने competitor को भी analysis करती हूं। मार्केट में बहुत सारे टूल है जो आपको अलग-अलग तरह के फायदे देते हैं लेकिन यह all-in-one है। अलग-अलग जगह पैसे लगाने से अच्छा है कि कम पैसे में एक ही टूल से अपना सारा काम कर लो।
इस टूल का नाम Semrush 20 in 1 SEO टूल है। यह इन सभी कामों को बहुत ही आसानी से करता है। इसकी मदद से आप हर तरह के seo कर सकते हैं और अपने आर्टिकल को अपने competitor से अलग बनाकर ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी ले सकते हैं। इस टूल की सबसे अच्छी बात है कि यह टूल आपको फ्री में ट्राई करने के लिए देता है और अगर आपको इसका काम पसंद आया तो आप इसे आगे खरीद सकते हैं और नहीं पसंद आया तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं। अब इससे अच्छा ऑफर और क्या होगा? Free try करने में क्या जाता है।
आप इसे एक बार ट्राई करें और आपको खुद इसके बहुत सारे फायदे दिखेंगे और इस टूल की एक और अच्छी बात यह है कि अगर आपका मन कभी खरीदने का हुआ तो इस पर आपको डिस्काउंट मिल जाता है क्योंकि इस पर डिस्काउंट चलते रहते हैं।
जैसे मुझे फायदा मिला है और यह मेरा फेवरेट टूल बन गया है मैं पूरे विश्वास के साथ कहती हूं कि आप भी इसे फ्री में ट्राई करेंगे और यह आपका फेवरेट टूल बन जाएगा। और Semrush केवल मेरा फेवरेट नहीं बल्कि बहुत सारे प्रोफेशनल blogger का फेवरेट है।
हर्ष अग्रवाल, अमित अग्रवाल जैसे इन सभी ब्लॉगर ने इस टूल की मदद से अपने ब्लॉग को काफी ऊंचा पहुंचाया है।
मुझे उम्मीद है यह टूल आपकी भी उतनी ही मदद करेगा और इसका इस्तेमाल करके आप भी अपने आर्टिकल को दूसरों से अलग और valuable बनाएंगे।
Semrush और ChatGPT For SEO Article
तो आप seo टास्क करके semrush और chatgpt की मदद से seo content writing कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि अगर आपको जानकारी नहीं रहेगी तो आपको यह कभी पता नहीं चलेगा कि चैट जीपीटी जो भी मशीनरी जानकारी दे रहा है वह सही दे रहा है या गलत। इसके लिए आप सब कुछ पहले खुद करके देखें उसके बाद चैट जीपीटी और semrush पर निर्भर रहे।
Conclusion
ChatGPT की मदद से सही कीवर्ड रिसर्च और Semrush 20 in 1 tool की मदद से best SEO friendly article तैयार करके बहुत जल्द अपने competitor से ऊपर टॉप पर रैंकिंग करेंगे और high traffic भी मिलेगी।
मिलते हैं आपसे नए आर्टिकल में, chatgpt for seo को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद नहीं आई है तो क्यों पसंद नहीं आई है इसे भी बताना ना भूलें। आगे हम इसमें सुधार करेंगे।
Note- यहां पर हम आपके लिए SEO tool का ऑफर लाते रहेंगे, तो offer पाने के लिए Review Mobile Point से जुड़े रहे।