How to download movies and tv shows on Netflix in hindi: अगर आप अपने android smartphone में कोई TV show या movies download करना चाहते हैं तो Netflix पर आप हर तरह की मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो पा सकते हैं और उन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम बात करते हैं कि नेटफ्लिक्स से movies download free कैसे करे (How to download movies on laptop)। अगर आप लास्ट तक टिक जाते हैं तो जरूर जानेंगे कि Netflix TV show download या मूवी डाउनलोड कैसे होता है।
आज के समय में हम लोग movies या कोई भी विडियो online ही देखना पसंद करते हैं और movies download करके रखना चाहते हैं, जिसे जब चाहे तब बिना इंटरनेट के ही इन videos को देख सकें।
कुछ लोग video डाउनलोड इसलिए भी करते हैं जिससे वह अपने दोस्तों को दिखा सके।
यह सभी वजह है जो आप Netflix से bollywood movies download 720p मे कर सकते हैं। चलिए आगे बात करते हैं how to download movies from Netflix with subtitles। बस इन आर्टिकल के स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करें।
Netflix latest movies download HD में अगर आप नेटफ्लिक्स पर latest movies download करना चाहते हैं तो मूवीस को बहुत तरह की रिवॉल्यूशन में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है क्योंकि movies हर किसी का पसंदीदा होता है जिसके वजह से users नेटफ्लिक्स से movie download करना चाहते हैं।
जो नेटफ्लिक्स का उपयोग करते हैं उन्हें पता होगा Netflix website या फिर Netflix app में कोई भी download का ऑप्शन नहीं दिया है, जहा से मूवी डाउनलोड कर सके।
लेकिन हम आपको एक ऑप्शन बताने जा रहे हैं जिसके जरिए Netflix से movie download आसानी से किया जा सकता है। Movies को डाउनलोड कैसे करना है उसके बारे में डिटेल में बता रहे हैं आइए जानते हैं।
नेटफ्लिक्स से मूवीज डाउनलोड कैसे करें (How to download movies free from Netflix in hindi)
आज इंटरनेट पे हर चीज करना मुमकिन है बस आपको उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। जैसे आप नेटफ्लिक्स से नई मूवीज डाउनलोड करने के लिए फ्री movies download sites की तलाश कर रहे हैं जहां आपकी पसंदीदा movies या विडियो को download किया जा सके।
मुझे एक मात्र एक ऐसा वेबसाइट में मिला जहां मूवी देख तो सकते हैं लेकिन डाउनलोड मूवी नहीं कर पाते और वह नेटफ्लिक्स है। मैंने इसे इंटरनेट पर सर्च किया तो मुझे इसका एक ऑप्शन मिला जो मैं आपसे शेयर करने जा रही हूं जिससे आप किसी भी तरह की bollywood movies download कर सकते हैं।
FlixGrab Tool (Movies Download Website)
FlixGrab क्या है और यह कैसे काम करता है: Flix Grab एक वीडियो download या movies download app free है जो डाउनलोड वीडियो के लिए जाना जाता है। उदाहरण के लिए, आप चाहे तो Netflix, youtube, facebook, amazon prime, Instagram, Disney+ किसी भी प्लेटफार्म से वीडियो का लिंक लेकर इस ऐप में डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी तरह का वीडियो और मूवी बहुत आसानी से flixgrab का ऐप डाउनलोड करता है। इसकी खासियत
- यहां बहुत बड़ा कलेक्शन है और इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
- यहां आप बहुत सारे वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोडिंग HD क्वालिटी में होता है।
- वीडियो में डाउनलोड को कंट्रोल किया जा सकता है pause करके, स्टॉप करके और या फिर रिज्यूम करके।
- साउंड की क्वालिटी बहुत ही अच्छी आती है।
स्टेप 1. Download FlixGrab Tool
दोस्तों flixgrab एक कमाल का ऑनलाइन टूल जिसका use netflix से किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने में किया जा सकता है और इसे ऑफलाइन देखा भी जा सकता है।
नेटफ्लिक्स में video song, movies जैसे डाउनलोड करने के लिए और अपने डाटा की बचत के लिए इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है (https://freegrabapp.com/product/flixgrab/)
- और वहां डाउनलोड पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. FlixGrab और subtitles के बारे मे
Flixgrab में एक सेटिंग दि होती है जो सबटाइटल के साथ-साथ users के लिए नेटफ्लिक्स से वीडियो डाउनलोड कर सकती है। अगर आप सबटाइटल के साथ वीडियो चाहते हैं तो इसको प्राथमिकता बनाना पड़ेगा और यह एक बार पूरा हो जाता है तो आप अपनी भाषा के subtitle के साथ बहुत आसानी से video download कर सकेंगे।
इसके बाद subtitles video देखना और उस वीडियो को अच्छे से समझना आसान हो जाता है। साथ ही आप हर तरह की भाषा की फिल्में देख सकते हैं।
स्टेप 3. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
अब ध्यान से समझे,
- सबसे पहले आपको Netflix video download करने के लिए उसकी official Netflix website पर जाना है और उसको लॉग इन करना है। (नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर साइन अप, लॉग इन कैसे करते हैं इसको हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया है अगर आप नहीं जानते तो यहां क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ें)
- एक बार लॉगिन हो जाने के बाद आप उस वीडियो पर जाएं जिसे आप सबटाइटल के साथ डाउनलोड करना चाहते हैं।
- फिर उस video के link को कॉपी कर ले जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप 4. आप FlixGrab को open करे
- आपको flix grab tool को open करना है और फिर टूल के ऊपर दाएं कोने पर लिंक को पोस्ट कर देना है।
- फिर download tool पर क्लिक कर देना है और उन ऑप्शन को देखना है जिसे आप सेट अप करना चाहते हैं।
- आपको उन वीडियो की क्वालिटी को अपने हिसाब से सिलेक्ट करना है और फिर डाउनलोड पर क्लिक करना है।
- आप देखेंगे कि downloading शुरू हो जाती है।
स्टेप 5. डाउनलोड शुरू हो जाएगा
तो जैसा आपने इमेज में देखा डाउनलोड पर क्लिक करते ही डाउनलोडिंग शुरू हो जाता है। डाउनलोड होने के बाद आप अपने फाइल में जाकर देख सकते हैं।
स्टेप 6. आपका काम हो चुका है!
यहां पर आपका काम हो चुका है मतलब की कुछ second wait करने के बाद आप का वीडियो पूरी तरह से डाउनलोड हो चुका है। इसके बाद आपके सामने वह video आ जाएगा जिसे आप ऑफलाइन कभी भी कहीं भी देख सकते हैं और दोस्तों को दिखा भी सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें: 20 Gadgets Under 1000 Rupees आप अमेजॉन पर खरीद सकते हैं
कैसे Flipkart Latest Online Offers में बेचे सालो पुराना स्मार्टफोन? जानें यह तरीका
5 सबसे बेस्ट Latest Vlogging Camera कम कीमत पर
Netflix movies download 2024
तो दोस्तों, आपने जाना कैसे Netflix movies download सबटाइटल के साथ कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है। जहां आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।
मैंने हर एक चीज चीज को step by step बताया है जिससे आपको आसानी से समझ में आए की how to download movies from Netflix। कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर शेयर करें कि Netflix se movies download kare का आर्टिकल कैसा लगा। आप इस टूल को जरूर use करें और अगर यह टूल आपकी मदद करता है तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Note – लेटेस्ट टेक न्यूज, गेम, टेक रिव्यू, डिस्काउंट गैजेट पर मिलने वाले डिस्काउंट, टेक टिप्स एंड ट्रिक को पाने के लिए Review Mobile Point से अपडेट रहें।