इस लिस्ट में हमारी टीम द्वारा चुने गए Best Innovative Gadgets है जो या तो उनकी ऑफिशियल या खुद की टेस्टिंग से गुजरे हैं।
टेक्निकल गैजेट हाईलाइट
- Macbook air M1, मोटो G 5जी, पिक्सल 4a ने इस लिस्ट में जगह बनाई।
- प्लेस्टेशन 5, Parani M10 इंटरकॉम भी top 14 innovative gadgets में शामिल हुई।
- एप्पल इको सिस्टम में रहने वालों के लिए बेस्ट Appleone सर्विसेज।
What is The Best Technology Right Now?
जैसा कि हम सबको 2021 से काफी उम्मीद थी लेकिन यह साल भी पिछले साल की तरह रहा। हमने ज्यादातर समय अपने घरों में बिताया अब हम फिर से एक नई उम्मीद के साथ 2024 में आगे बढ़ेंगे। खैर, आप जिसके लिए यहां आए हैं उस जानकारी पर आते हैं और आपको साल 2024 में सिलेक्ट हुए बेस्ट गेजेट्स के बारे में बताते हैं।
पूरे साल सैकड़ों प्रोडक्ट्स का रिव्यू होता है, कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी होते हैं जो टेस्टिंग नहीं होता क्योंकि उन्हें हमने अपने प्राइवेट कामों के लिए खरीदा होता है। इनमें स्मार्टफोन तो होते ही हैं और साथ ही हेडफोन, लैपटॉप, गेमिंग, माइक जैसे best innovative gadgets शामिल है। इसीलिए हमने 2024 के सबसे best innovative gadgets की एक लिस्ट बनाई है।
List Of Gadgets (Most Innovative Gadgets 2024)
इस लिस्ट में जो भी Tech gadgets बताए जाएंगे उन सभी की टेस्टिंग हुई है, तो चलिए जानते हैं कौन से 2024 के Cool gadgets India मे है।
1. Sennheiser HD 599 Special Edition
हमारी टीम में से किसी एक मेंबर को ओपन बैक हेडफोन की जरूरत थी। उनका बजट 10000 था, अपने बजट को देखते हुए अमेजॉन पर Sennheiser HD 599 को खरीदा। कुछ महीनों में यूज करने के बाद उन्होंने उसका रिव्यू किया।
उनका कहना है कि उन्हें हेडफोन काफी पसंद आ रहा है, उन्होंने अपने लैपटॉप के बिल्ट इन इक्वलाइजर और साउंड इफेक्ट्स को थोड़ा बहुत बदला और साथ ही एटमॉस साउंड और डॉल्बी एक्सेस ऐप को भी ट्राई किया। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा फील किया कि सभी इक्वलाइजर और फीचर्स कि बंद हो जाने के बाद भी हेडफोन बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रहा था।
2. Macbook Air M1
Macbook Air M1 को रिव्यू करने के बाद उनका कहना है कि मैं बहुत सालों से एप्पल इकोसिस्टम में रह रहा हूं। कुछ महीनों के लिए iMac 27 इंच का इस्तेमाल करने के बाद और वीडियो एडिटिंग के लिए हाई एंड सिस्टम को इस्तेमाल करने के बाद, फाइनली उन्होंने Macbook Air M1 को खरीदा।
यह बहुत ही फास्ट 13 इंच की मशीन ने 4K वीडियो एडिट को पतले व फैन लेस डिजाइन के साथ ही तेजी के ऑपरेट करता है।
यह स्मूथ है, साइलेंट है और सबसे जरूरी बात कि इसका बहुत खूबसूरत लुक है, डिवाइस बहुत तेजी से चार्ज होता है और सिंगल चार्ज पर 12 घंटे या उससे ज्यादा समय तक चलता है।
यह बहुत ही हल्का, आसान, और तेज है और बिना इनबिल्ट फैन के भी गर्म नहीं होता है। छोटी स्क्रीन कई बार परेशान कर देती है और पोर्ट की संख्या भी बहुत कम है इसीलिए आपको USB C हब की जरूरत यकीनन पड़ेगी।
एडिटर रेटिंग – 8.5 / 10
3. Parani M10 इंटरकॉम
इसकी कीमत दूसरे डिवाइस से कम है और इसमें फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं। इतना ही नहीं आप इसे इसलिए भी खरीद सकते हैं क्योंकि इसे सेना द्वारा सपोर्ट किया जाता है। Parani M10 कम्युनिकेटर मोटरसाइकिल हेलमेट से जुड़ा होता है।
इसमें दो स्पीकर और एक माइक्रोफोन आते हैं इसका इस्तेमाल म्यूजिक चलाने के लिए होता है और इसका इस्तेमाल दूसरे साथी मोटर साइकिल राइडर से बात करने के लिए भी किया जाता है जो एक समान यूनिट इस्तेमाल कर रहे हो।
यह राइडिंग के लिए सबसे अच्छा इन्वेस्ट साबित हो सकता है आप बाइक चलाते हुए अपने दोस्तों से उनके इंटरकॉम पर बहुत आसानी से जुड़ जाते हैं। यह कोऑर्डिनेट करने के लिए बार-बार रुकने की जरूरत को भी पूरी तरीके से खत्म कर देता है
अगर अकेले राइडिंग कर रहे हैं यह हेलमेट के अंदर नेविगेशन डायरेक्शन को भी बताता है जिससे स्मार्टफोन को बार-बार बाहर जेब से निकालने या होल्डर पर माउंट करने की जरूरत ही नहीं होती है।
4. Playstation 5
Playstation 5 इस लिस्ट में इसलिए जगह बनाई है क्योंकि यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। प्लेस्टेशन 5 को कई बार फ्लैश सेल में उपलब्ध करवाया गया है और इसे सोल्ड आउट होने में चंद सेकंड का समय लगता है। कई बार तो ऐसा हुआ है लोग से खरीदा चाहते हैं लेकिन वे खरीदने में कामयाब नहीं हो सके।
कोविड 19 की वजह से सप्लाई चैन नहीं हो पाई जिससे चीप की कमी हुई और कंपोनेंट्स की कीमत बढ़ा दी गई।
सोनी और माइक्रोसॉफ्ट दोनों को डिमांड को पूरा करने के लिए प्लेस्टेशन 5 और एक्सबॉक्स सीरीज 10 बनाने में लंबा समय लगा। यही नहीं कंपनी का तो यह भी कहना है कि यह प्रॉब्लम 2022 तक चलती रहेगी।
PS5 2023 का सबसे पसंदीदा गैजेट रहा इसलिए नहीं कि यह हार्डवेयर का एक शानदार सैंपल है बल्कि इसलिए क्योंकि इसे खरीदने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है।
5. AppleOne
Apple One एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसमें एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी+, एप्पल आर्केड, और आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। अगर आप इन सभी सर्विस को इस्तेमाल करते हैं तो एप्पल वन फैमिली प्लान के लिए साइन अप करना समझदारी होगी।
एप्पल वन की उपयोगिता इस बात पर डिपेंड करती है कि आपने एप्पल इकोसिस्टम में कितना इन्वेस्ट किया है यदि आप कुछ एप्पल डिवाइस के मालिक हैं तो यह सब्सक्रिप्शन आपके काम आ सकता है और लंबे समय में आपको कुछ पैसे बचाने में मदद कर सकता है।
6. Digitek Tripod
अगर आप वीडियो शूट करते हैं तो पहली चीज़ जो आपके लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए वह है ट्राइपॉड। डिजिटेक ट्राइपॉड स्मार्टफोन के साथ साथ कैमरों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिजिटेक ट्राइपॉड बहुत ही किफायती है यह वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है और वीडियो शूट beginner के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।
डिजिटेक ट्राइपॉड एक कैरी बैग के साथ आता है इसीलिए इसे शूट के लिए घर के अंदर और बाहर दोनों जगह आसानी से ले जा जाया जा सकता है यह बहुत ही मजबूत और कंपैक्ट है इसीलिए कोई भी भारी डिवाइस अपनी में आपको डर नहीं लगेगा।
7. Maono AU – 100 Condenser Mic
अगर आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं तो लैपल माइक इन्वेस्ट करने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है इसको यूज़ करने वाले इसकी बहुत तारीफ करते हैं इसके साथ 6 मीटर लंबा केबल मिलता है जिसके जरिए आउटडोर शूटिंग में काफी मदद मिलती है।
8. Sony WH-CH710N
यह बहुत ही कंफर्टेबल और बेस्ट साउंड के साथ आता है। यह हेडफोन बहुत ही हल्का है इसका मतलब अगर आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह कानों के लिए भी परेशानी नहीं बनता।
9. Calm Premium (Cool Gadgets For Men, Women)
खुद को सचेत रखने के लिए calm ऐप का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं calm एक ऐसा ऐप है जो आपके दिमाग को बहुत ही शांत रखने में मदद करता है। सलाना सब्सक्रिप्शन से पहले 7 दिनों तक फ्री ट्रायल मिलता है इसका फायदा यह है कि 7 दिन तक इस्तेमाल करने के बाद ही आप यह फैसला लें कि आपको प्रीमियम प्लान की जरूरत है या नहीं।
ऐसा नहीं है कि आपकी सभी समस्याओं का एक जादुई समाधान है लेकिन कुछ समय के बाद इसके प्रभाव को महसूस जरूर किया जा सकता है यह तनाव के लेवल को कंट्रोल रखने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है।
10. Pixel 4a
पिक्सल 4a कुछ खास खरीदारों के लिए ही है। इसमें 5जी की कमी है और स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है लेकिन बात जब सॉफ्टवेयर की आती है तो इसमें आपको सबसे जल्दी अपडेट मिलते हैं। इसकी प्रोफाइल बहुत अच्छी है भले ही हार्डवेयर पुराना है कैमरा क्वालिटी पिक्सेल फोन जैसे ही है और इसकी इमेज क्वालिटी काफी संतोषजनक है यह ज्यादातर फोन की तुलना में छोटा है।
11. OnePlus Bullets Wireless Z Series
OnePlus Bullets Wireless Z Series ब्लूटूथ हेडसेट है यह वन प्लस का सबसे किफायती हेडफोन है। यह देखने में बहुत अच्छा लगता है और इसकी बैटरी लाइट भी बहुत अच्छी है। इसकी बैटरी लाइफ आपको बहुत प्रभावित करेगी यह आपके एंड्रॉयड और एप्पल फोन के साथ अच्छे से काम करता है इसका फास्ट चार्जिंग फीचर भी आपको बहुत पसंद आएगा।
12. Sony WH-1000XM4
यह हेडफोन बहुत अच्छा है इसका साउंड क्वालिटी कंफर्ट और आसान इस्तेमाल के मामले में आप को प्रभावित करेगा। यह ब्लूटूथ मल्टीपाइंट को भी सपोर्ट करता है इसका मतलब है आप अपने फोन और पीसी में शेयर कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से डिवाइस पर स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें इन ईयर डिटेक्शन भी है।
एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फेवरेट फिचर है। इसकी रिटेल कीमत 26,990 है लेकिन यह आपको सेल में 24,990 में मिल जाती है।
13. Philips TAPB603 3.1 Dolby Atmos Soundbar
यह लगभग ₹30000 में आता है डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के अलावा Philips TAPB603 3.1 चैनल आउटपुट, 320w के पावरफुल साउंड, और कई कनेक्टिविटी ऑप्शन (ब्लूटूथ, एचडीएमआई, और ऑप्टिकल सहित) से लैस आता है।
डॉल्बी एटमॉस की साउंड क्वालिटी आपको बहुत प्रभावित करेगी इसका साउंड काफी थंपिंक है। मूवी और शो में इसका मजा कई गुना बढ़ जाता है।
14. Moto G 5G
मोटो G 5G फुल चार्ज होने के बाद, वायर्ड इयरफोन के साथ इस फोन में पूरे दिन म्यूजिक सुना जा सकता है। अगर आप एक के बाद एक तीन फिल्में देखते हैं और यहां तक कि नेटफ्लिक्स पर पूरे सीजन को बिना फोन चार्ज किए देखा जा सकता है। इसके अलावा फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ इसके 6.67 इंच के डिस्प्ले स्क्रीमिंग के अनुभव को काफी कमाल का बनाता है।
मोटरोला द्वारा इस फोन में दिया गया लगभग स्टॉक एंड्राइड काफी अच्छा है। मोटोरोला का हैंडसेट बहुत ही टिकाऊ होता है अगर उपयोग के दौरान कई बार गिर भी जाता है तब भी किसी तरह का डैमेज नहीं आता। मोटो G 5G ज्यादातर गेम्स को बहुत ही अच्छे से चलाता है लेकिन ग्राफिक्स इंटेंसिव गेम लगभग 1 घंटे की गेमिंग के बाद फोन को गर्म कर देता है।
इसका 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप भी अच्छा परफॉर्म करता है।
निष्कर्ष
यहां आपने Top 15 Best Innovative Gadgets – Smart gadgets 2023 In Hindi जाना। इन Top 15 cool gadgets on Amazon, Flipkart से खरीद सकते है। आपका 2024 का best innovative gadgets कौन सा है कमेंट बॉक्स में शेयर करना ना भूलें। अगर यह Useful gadgets का पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों तक इसे जरूर पहुंचाएं।
Note – लेटेस्ट टेक न्यूज, टेक रिव्यूज, और टेक टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी के लिए Review Mobile Point से अपडेट रहे।
आपके काम की दूसरी जानकारी
भारत आए Asus के धाकड़ लैपटॉप, जानें Asus Vivobook Pro 14X OLED Review
सबसे सस्ता Jio Recharge Plan पेश करता है 1 Rs. 30 दिन के लिए
How Can I Track My Phone? This Free Web Portal Will Help You