Vivo ने आज इंडस्ट्री में अपना प्रोडक्ट बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन vivo latest phone में प्रस्तुत किया है। यह Vivo Mobile ‘Y’ सीरीज में जोड़ा गया है जो Vivo y55s नाम से लांच हुआ है। हालांकि, यह 5G फोन केवल चीनी बाजार में उतारा गया है।
जिसकी बैटरी 6000 mAh, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 Soc, 8GB ram, 50 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट किया गया है। आशा है कि vivo न्यू स्मार्टफोन को भारत में भी जल्दी अनाउंस कर देगा। चलिए एक नजर डालते हैं Vivo y55s की पूरी जानकारी और कीमत पर।
Vivo Mobile y55s 5G specification
Vivo y55s 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखें तो 1080 * 2408 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुल एचडी + वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लांच हुआ है। फोन की स्क्रीन LCD पैनल पर बनी है जो 60 हर्टज रिफ्रेश रेट पर काम कर रही है। फोन डिस्पले के तीन कॉर्नर जहां बेजल लेस है वही नीचे की ओर बहुत ही हल्का सा चिन पार्ट रखा गया है।
Vivo y55s फोन को android 11 बेस ओरिजन ओएस 1.0 पर लांच हुआ है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडिया टेक की डीमेनसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। Vivo ने अपने फोन को एक ही वेरिएंट में प्रस्तुत किया है जो 8GB रैम में मेमोरी के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट कर रहा है।
Vivo Phone Price
इस फोन की price 1699 युआन है, जो भारत के रुपए के अनुसार (vivo price in India) ₹20000 के लगभग में है।
Vivo Smart Phone Camera
फोटोग्राफी के लिए Vivo y55s 5G फोन रियल कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के पिछले पैनल पर LED फ्लैश से लैस एफ/ 1.8 अपरचर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा रहा है जिसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
Vivo y55s 5G बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही 3.5mm जैक और USB टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर एंबडेड पावर बटन दिया जा रहा है वही पावर बैकअप के लिए यह फोन 6000mah की बड़ी बैटरी भी दी जा रही है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।
Latest Vivo Mobile Color
इस Vivo Mobile फोन मे काला, गुलाबी, और नीला कलर में available है।
निष्कर्ष
यहाँ आपने Vivo mobile के बारे में जाना। अगर आप किसी आगामी लेटेस्ट न्यूज़ या टेक रिव्यू की जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर बताएं। टेक लेटेस्ट न्यूज़, टेक रिव्यू, गेमिंग के लिए आप review mobile point के साथ जुड़े रहे।