Home Gaming जीते ₹100

जीते ₹100 [Amazon Quiz Questions And Answers Of Drishyam 2]

क्या आप ₹100 कैशबैक तुरंत अपने अकाउंट में चाहते हैं केवल drishyam 2 के कुछ आसान से सवालों के जवाब देकर? तो आप सही जगह पर हैं। यहां आप जानेंगे उन 5 सवालों के correct answer, जिसकी मदद से आप amazon pay movies quiz questions and answers पर जीतकर तुरंत अपने अकाउंट में ₹100 पा सकते हैं।

Amazon app के amazon pay movies quiz questions and answers पर 10 नवंबर 2022 से drishyam 2 quiz लाइव हो चुका है। यहां हमने आपके लिए इन सभी सवालों के सही जबाव नीचे बताए हैं जो Amazon Pay Movies Drishyam 2 quiz questions पर पूछे जाएंगे इसकी मदद से आप आसानी से इस quiz को जीत सकते हैं।

Drishyam 2 के जैसे ही इस quiz के बारे में भी जान सकते है. Amazon Quiz Answers Today: जीते 100000 [Amazon Quiz Kaise Khele?], यहां पर आप से पांच drishyam 2 से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप इन सभी पांच सवालों के सही जवाब देते हैं तो आपको ₹100 कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा।

जिसका पहला सवाल कुछ ऐसे हैं “who is the lead actor in drishyam 2?”

यह contest बहुत जल्दी खत्म होने वाला है तो इसे जल्दी से खेलकर मौके का फायदा उठाएं।

आपके काम की जानकारी:

मनी गेम डाउनलोड करें (रोजाना 5000 कमाए): 100% पैसे कमाने के Game

Amazon Pay Movies Drishyam 2 Quiz Questions And Answers

Question- Who is the lead actor in Drishyam 2?
दृश्यम 2 का लीड एक्टर कौन है?

Answer- अजय देवगन

Question- Drishyam 2 is shot in which of these places?
दृश्यम 2 किस जगह पर फिल्माया गया है?

Answer- गोवा

Question- Akshaye Khanna actor plays which of these roles in Drishyam 2?
दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना कौन सा रोल निभा रहे हैं?

Answer- ACP

Question- Who played the role of a senior cop whose son goes missing in Drishyam 2 first part of the franchise?
सीनियर कोप का रोल कौन निभा रहा है, जिसके दृश्यम 2 के पहले फ्रेंचाइजी में बेटा गायब हो चुका था?

Answer- Tabu

Question- As a film, Drishyam 2 falls in which of these genres?
दृश्यम 2 किस कैटेगरी में आता है?

Answer- क्राइम ट्रेलर

How To Submit Amazon Drishyam 2 Quiz Answers?

  • Amazon app खोलें और “Quiz Time” सर्च करें या फिर Application के होम पेज पर quiz time banner पर क्लिक करें या फिर amazon app की साइड मेंन्यू में amazon pay movies drishyam 2 quiz बैनर देखने को मिल जाएगा।
  • Amazon quiz पेज पर toshiba TV वीडियो देखें।
  • Drishyam 2 amazon quiz today पेज पर answer को सबमिट करने के लिए answer button पर क्लिक करें।
  • सभी पांचों सवालों के सही जवाब देने के बाद सबमिट करें और लकी ड्रा में winners के नाम अनाउंस होने का इंतजार करें।
  • जैसे ही winners का नाम अनाउंस होगा, सभी विजेता को ₹100 कैशबैक तुरंत जीतने को मिलेगा।

Amazon Drishyam 2 Movie Quiz Details

NameDrishyam 2 Quiz On Amazon Pay Movies
Period10 नवंबर 2022 सुबह से 30 नवंबर 2022 की रात के 12:00 बजे तक
Prize100 Rs. Cashback
No Of Winners are to be declared50,00,000 (पच्चास लाख)
About Amazon Drishyam 2 Quiz Question And Answer

How To Participate In Drishyam 2 Amazon Daily Quiz Answers

  • Amazon amazon pay movies quiz answers 10 नवंबर 2022 सुबह के 12:00 बजे से शुरू हुआ है और 30 नवंबर 2022 की रात के 12:00 बजे तक चलता रहेगा।
  • अगर आप इस क्विज में भाग लेने के लिए योग्य हैं तो आप amazon पर अपने अकाउंट से sign in या sign up करें।
  • एक बार आपने amazon.in पर sign in कर लिया तो आप drishyam 2 quiz questions and answers को देख सकते हैं और वहां पर क्लिक कर सकते हैं। जहां पर आपको पांचों सवालों के जवाब देने हैं।
  • इसके बाद आप वीडियो देखें और drishyam 2 quiz के सभी सवालों के सही जवाब दें। अगर सभी जवाब सही होते हैं तो आपको एक लकी ड्रा जीतने का मौका मिलेगा जो amazon द्वारा सभी contestent के बीच किया जाता है जिन्होंने quiz को जीतने के लिए सभी सवालों का सही जवाब दिया है।
  • Quiz के अंत में बहुत सारे ड्रा निकाले जाएंगे और बहुत से random draw द्वारा कुल 5000000 contestant को winner के रूप में सिलेक्ट किया जाएगा और सभी winners को ₹100 कैशबैक जीतने का मौका मिलेगा।
  • Drishyam 2 quiz answers के winners की घोषणा अगले महीने के अंत में या उससे पहले ही कर दी जाएगी
  • Interested Users यहाँ click करके winners नाम जान सकते है।

Amazon Quiz Terms And Conditions

  • Quiz के लिए लकी ड्रा गेम के अंत में दिखाया जाएगा।
  • जो भी winner होंगे उनको ईमेल या s.m.s. के द्वारा बताया जाएगा।
  • Prize को लेने के लिए winners को मोबाइल नंबर के साथ amazon india पर वेरीफाई करना होगा।
  • जो भी जानकारी आपसे शेयर की जाएगी वह सभी amazon privacy notice के द्वारा की जाएगी।
  • Amazon कहता है कि वह अपने टर्म और कंडीशन बदल भी सकता है और कंपनी कभी भी contest को कैंसिल कर सकती हैं।

FAQ

How do the winners of the Amazon quiz get selected?

हर एक question के 4 option दिए जाएंगे, उनमें से आपको केवल एक सही option चुनना है। जब आप सभी question के सही जबाव दे देंगे, तब आप lucky draw में enter करेंगे जिससे पता चलेगा कि कौन कौन winer बना है।

How do I find Amazon Daily Quiz answers?

इसके लिए आपको amazon app पर Fun Zone search करना है। Funzone पर daily quiz के साथ साथ amazon द्वारा चलाए गए special quiz मिलते रहेंगे। Daily quiz पर click करके सभी question के answer दे सकते है। उसके बाद submit कर दे।

What is Amazon Quiz Time?

Amazon pay movies drishyam 2 quiz सुबह के 12:00 बजे से शुरू होता है और रात के 12:00 बजे तक चलता रहता है। और winners को बड़ा पैसा मिलता है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here