एप्पल ने जब सितंबर में new iOS15 को रिलीज किया था तब यूजर्स को प्राइवेसी एप फीचर नहीं मिला था। फाइनली App Privacy Report 13 दिसंबर को आए iOS 15.2 अपडेट में ला दिया गया है। यह आईफोन यूजर्स को ट्रैक होने से बचाता है।
Apple Privacy Policy 2021 हाइलाइट्स
- आईफोन 6S या उसमें नया आईफोन चला रहे यूजर्स यह फीचर यूज कर सकते हैं।
- फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, या टिंडर कोई भी सोशल मीडिया जैसे एप्स को रोका जा सकता है।
- यह एप्स आप की लोकेशन का पता लगा सकता हैं।
Apple App Privacy Details
App Privacy Report एप्पल की सबसे पावरफुल प्राइवेसी फीचर्स में से एक है। जून में WWDC 2021 इवेंट में iOS 15 अपडेट की अनाउंसमेंट के दौरान कंपनी ने इसे लांच किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स उनकी आईफोन डाटा तक पहुंचने वाले एप्स पर पूरी तरह से नजर रख सकते हैं।
आपके काम की दूसरी जानकारी
20 Gadgets Under 1000 Rupees आप अमेजॉन पर खरीद सकते हैं
Top 14 Best Innovative Gadgets – Smart gadgets 2021 In Hindi
App Privacy Report iOS 15
एप्पल ने जब सितंबर में iOS 15 को रिलीज किया था, तब यूजर्स को ios15 support फीचर नहीं मिला था। फाइनली इसे 13 दिसंबर को आए iOS 15.2 अपडेट में ला दिया गया है। अब यूजर्स यह देख सकते हैं कि कौन से ऐप्स लगातार उनकी इंफॉर्मेशन तक पहुंच रहे हैं। यूजर्स ऐसे एप्स को परमिशन देने से मना भी कर सकते हैं।
यह भी ट्रैक किया जा सकता है कि कौन से URL एप्स पूरे दिन कनेक्ट हो रहे हैं। अगर आपके पास आईफोन 6s या उससे नया आईफोन है और आपने iOS 15.2 में अपडेट कर रखा है, तो आप फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, या टिंडर जैसे सोशल मीडिया एप्स को तुरंत चेक और रोक सकते हैं। ये आपकी लोकेशन का पता सकतें हैं या आपके कैमरे रोल को एक्सेस कर सकते हैं।
खास बात यह है कि एप्पल का यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से डिसएबल किया गया है। यूजर्स को इसे खुद से ऑन करना होगा।
How to Open App Privacy Report iOS 15
iOS 15.2 पर ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट को तुरंत इनेबल और यूज करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें।
- Setting आइकन पर क्लिक करें और Privacy में जाए।
- स्क्रॉल डाउन करें और app privacy report पर क्लिक करें।
- फीचर को ऑन करने के लिए app privacy report को turn on कर दें।
- App Privacy Report में कौन से ऐप्स शामिल है, इसकी लिस्ट कुछ ही समय के बाद देखी जा सकती है।
एप प्राइवेसी रिपोर्ट फीचर यूजर्स को परमिशन यूजेस, नेटवर्क एक्टिविटी, वेबसाइट नेटवर्क एक्टिविटी को देखने का आसान तरीका प्रोवाइड करवाता है। यूजर्स यह भी देख सकता है कि उनके स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा बार किस डोमेन ने कांटेक्ट किया है।
इस इंफॉर्मेशन को ऑन करने के बाद इसे समझने के लिए यह प्रोसेस को फॉलो करें।
- App privacy settings आइकन पर क्लिक करके प्राइवेसी में जाएं।
- स्क्रॉल डाउन करें और app privacy report पर जाकर क्लिक करें।
- अब Data and Sensor Access के अंदर किसी भी ऐप पर क्लिक करें और उनके जरिए हासिल की गई अलग-अलग परमिशन की टाइमलाइन को चेक करें।
- App Network Activity में ऐप पर क्लिक करके आप iOS 15 app activity report देख सकते हैं कि ऐप ने कितने (और कौन से) डोमेन एक्सेस किए हैं।
एप्पल के हिसाब से, ऐप नेटवर्क एक्टिविटी और सबसे ज्यादा कॉन्टैक्टेड डोमेन सेक्शन यूजर्स को यह बताने के लिए डिजाइन किए गए हैं की क्या ऐप किसी खास डोमेन तक पहुंच रहा है। यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि वह डोमेन या वेबसाइट उन एप्स में आपकी एक्टिविटी को मिलाकर आप पर एक प्रोफाइल बना रहा है।
एप प्राइवेसी रिपोर्ट की हेल्प से यूजर्स पिछले कुछ दिनों तक डाटा देख सकते हैं इस जानकारी को रिसेट भी किया जा सकता है।
How do I turn off privacy reports on my iPhone?
इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस कुछ इस तरह है।
- Settings में जाएं उसके बाद Privacy में जाएं।
- स्क्रॉल डाउन करें और ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट का वहां फीचर मिलेगा।
- ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट में नीचे दिए गए turn off ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस तरह आप इस फीचर को डिसएबल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, आईफोन यूजर्स को ट्रैक से बचाने के लिए यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित हैं। 2022 के लिए एप्पल ने अपने यूजर्स को बेस्ट गिफ्ट दीया हैं।
उम्मीद करते हैं यहां दी गई जानकारी apple feature प्राइवेसी एप आपको पसंद आई होगी। इसे दोस्तो के साथ जरुर शेयर करे।
Note – लेटेस्ट टेक न्यूज, टेक रिव्यू, डिस्काउंट गैजेट पर मिलने वाले डिस्काउंट, टेक टिप्स एंड ट्रिक को पाने के लिए Review Mobile Point से अपडेट रहें।