Home Mobile Review 3 Latest एयरटेल प्लान

3 Latest एयरटेल प्लान [एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान मिलेगा रोजाना इतनी सुविधा]

एयरटेल कंपनी इन रिचार्ज एयरटेल प्लान में आपको रोजाना हाई स्पीड डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (Airtel recharge plans Full Talktime) और रोजाना फ्री SMS की सुविधा प्रोवाइड कर रही है। एक एयरटेल प्रीपेड प्लान आपको OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करेगा।

review mobile point let you know latest एयरटेल का प्लान list

Highlights

  • इन प्लान में मिलेंगे रोजाना 2GB और 3GB डाटा
  • एयरटेल प्रीपेड न्यू प्लान मे 56 और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
  • सभी प्लान में शामिल होंगे अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के फायदे।

आपके काम की दूसरी जानकारी

जिओ रिचार्ज प्लान धमाका! ₹75 जियो रिचार्ज पर पाएं इतना सब कुछ

सबसे सस्ता Jio Recharge Plan पेश करता है 1 Rs. 30 दिन के लिए

Cryptocurrency क्या है? Crypto Ban in India?

What is the latest plan of Airtel? (Airtel prepaid data plans)

एयरटेल का प्लान रोजाना डाटा बेनिफिट्स के साथ बहुत सारी एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लेकर आती रहती है। हाल ही में हमने आपको कंपनी के शॉर्ट टर्म रोजाना डाटा बेनिफिट से लैस एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लांस की जानकारी दी थी। लेकिन कुछ यूजर्स रोजाना डाटा बेनिफिट से लैस लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला रिचार्ज की खोज कर रहे हैं।

हालांकि, कंपनी की 1 साल की टर्म वाले लॉन्ग टर्म प्लान बहुत महंगी साबित होते हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए थोड़ा कम कीमत वाला मीडियम टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान सबसे अच्छा साबित होता है। इन प्लान्स में ग्राहकों को अच्छा खासा वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनिफिट मिलता है।

Which Airtel recharge is best? (2022 में Airtel recharge offers)

आज हम आपको एयरटेल के ऐसे ही 3 सबसे अच्छे मीडियम टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी देने वाले हैं।

Airtel Recharge plans list (एयरटेल प्रीपेड प्लान लिस्ट)

यूजर्स के लिए 3 एयरटेल रिचार्ज लिस्ट है। जो एयरटेल रिचार्ज प्लान 56 days, Airtel validity recharge कर रहे है।

1. एयरटेल 549 रुपए का रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge plans unlimited)

एयरटेल का 549 रुपए का रिचार्ज प्लान ग्राहकों को 56 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। बेनिफिट्स की अगर बात करें तो, प्लान में रोजाना 2 GB डाटा हाई स्पीड पर मिलता है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको प्लान में कुल मिलाकर 112 जीबी डाटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा भी शामिल है।

2. एयरटेल 699 रुपए का रिचार्ज प्लान

इन ग्राहकों की डाटा जरूरत रोजाना 2GB डाटा से ज्यादा की रहती है, वह ₹699 के प्लान को भी एक्टिवेट करा सकते हैं। प्लान में भी ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड होती है हालांकि यह प्लान रोजाना 3GB हाई स्पीड डाटा देता है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको प्लान में टोटल 168 जीबी डाटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा फ्री SMS की सुविधा प्लान में शामिल है। बता दें, यह प्लान अमेजॉन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है।

3. एयरटेल 839 रुपए का रिचार्ज प्लान

यदि आप 56 दिन से ज्यादा वाली वैलिडिटी की खोज कर रहे हैं तो एयरटेल का ₹839 का यह प्लान आपके बहुत काम आ सकता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करती है। बेनिफिट्स की बात कर ले तो, यह ₹549 वाले रिचार्ज के बराबर है, जिसमें रोजाना 2 GB डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है।

निष्कर्ष

ऊपर 3 तरह के बेस्ट मीडियम टर्म प्रीपेड एयरटेल प्लान के बारे मे बताया है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से तीनों में से कोई भी रिचार्ज प्लान करा सकते हैं। साथ ही आप 2022 की upcoming एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान पर भी नजर डाल सकते हैं जो आपकी इंटरेस्ट का हो सकता है।

तो दोस्तों, उम्मीद करते हैं यहां दी गई जानकारी 2022 की 3 लेटेस्ट airtel offers आपको पसंद आई होगी। Airtel data plans से जुडा कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट बॉक्स मे जरुर पूछे।

Note – लेटेस्ट टेक न्यूज, टेक रिव्यू, डिस्काउंट गैजेट पर मिलने वाले डिस्काउंट, टेक टिप्स एंड ट्रिक को पाने के लिए Review Mobile Point से अपडेट रहें।





14 COMMENTS

  1. After going over a few of the blog articles on your website, I honestly appreciate your technique of writing a blog.

    I bookmarked it to my bookmark webpage list and will be checking back soon. Take a look
    at my website too and let me know what you think.

  2. I don’t know if it’s just me or if perhaps everyone else experiencing problems with your site.
    It seems like some of the text on your posts are running off the screen. Can someone else please comment and let
    me know if this is happening to them too? This could be a issue
    with my browser because I’ve had this happen before. Kudos

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here